खाई में गाड़ी गिरने से चालक सहित दो की मौत
- नागराकाटा के चम्पागुड़ी इलाके में हुई घटना, एक अन्य घायल - स्थानीय व पुलिस की मदद से घायल को सुलक

- नागराकाटा के चम्पागुड़ी इलाके में हुई घटना, एक अन्य घायल
- स्थानीय व पुलिस की मदद से घायल को सुलकापाड़ा ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया
संवादसूत्र, नागराकाटा : कार के खाई में गिरने से चालक समेत कुल दो लोगों की मौत हो गयी। वही एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। नागराकाटा के चम्पागुड़ी इलाके में शुक्रवार दोपहर यह घटना घटी। एक छोटी कार दो यात्रियों को लेकर नागराकाटा चाय बागान से नागराकाटा बाजार की ओर जा रहा था। तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी।
स्थानीय निवासियों और पुलिस की मदद से घायलों को सुलकापारा ग्रामीण अस्पताल ले आए, जहां चिकित्सक ने दो को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों में गणेश गोंड (23) और विशाल गोप (19) शामिल है। गणेश नया शैली चाय बागान का निवासी व कार का ड्राइवर था। वही विशाल नागराकाटा चाय बागान के रतन लाइन का निवासी था। इधर घायल राहन उराव (19) को प्राथमिक उपचार के बाद मालबाजार सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसे गंभीर चोट आई है। इधर इस घटना से चंपागुड़ी इलाके में शोक का माहौल है। मृतक कार चालक की पत्नी अंकिता के अलावा डेढ़ साल की बेटी आरोही और मा पुकली है। वे लोग इस घटना से सदमें है। पुलिस ने हादसे के बाद कार को जब्त कर लिया है। नागराकाटा थाने के आईसी कौशिक कर्मकार ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। हादसा कैसे हुआ इसकी जाच की जा रही है।
गौरतलब है कि गत गुरूवार को नागराकाटा के सुलकापाड़ा के खयेरबाड़ी में स्कूल जाते समय खेरकाटा गाव के पाचवी कक्षा के एक छात्र की पिकअप वैन की चपेट में आने से मौत हो गयी। यह लेकर दो दिनों में तीन लोगों की सड़क हादसों में मौत हो गई। कैप्शन : खाई में पड़ी यात्री कार
मृतक के परिजन सुलकापाड़ा ग्रामीण अस्पताल में फूट-फूट कर रोते मृतक के परिजन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।