Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लगेंगे लिफ्ट

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 08:00 PM (IST)

    जागरण संवाददाता जलपाईगुड़ी रेल विभाग यात्रियों की सुविधा के लिए जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन पर

    Hero Image
    जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लगेंगे लिफ्ट

    जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी : रेल विभाग यात्रियों की सुविधा के लिए जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन पर लिफ्ट लगाने जा रही है। रेलवे सेवा समिति के सदस्य किशोर सामभोग ने बताया कि लिफ्ट के अलावा प्लेटफॉर्म नंबर दो पर यात्रियों के लिए शौचालय की व्यवस्था की जा रही है। बुधवार को रेल सेवा समिति के सदस्य ने अलीपुरद्वार रेलवे डिवीजन के जलपाईगुड़ी रोड, फालाकाटा स्टेशन का दौरा किया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों में गुजरात से किशोर संबाग, जम्मू-कश्मीर से सुरेंद्र भगत, बिहार से बेबी चाकि एवं असम से प्रणब बरुआ उपस्थित थे। इस दिन समिति के सदस्य दोपहर के समय सड़क मार्ग होते हुए धूपगुड़ी से जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन पहुंचे। वहां पर उन्होंने स्टेशन के यात्रियों से बात की। उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं के बारे में उनसे सलाह ली। यात्रियों के लिए लगा पंखा बहुत अधिक है लेकिन उसमें हवा नहीं है। उन्होंने प्लेटफार्म नंबर दो पर यात्रियों के लिए शौचालय की व्यवस्था करने को कहा। इसके अलावा जो बुजुर्ग या बीमार मरीज हैं वे स्टेशन के बाहर प्लेटफार्म नंबर दो से ओवर ब्रिज के रास्ते चलने में काफी हिचकिचाते हैं, इसलिए उन्होंने लिफ्ट की व्यवस्था करने को कहा। चार सदस्यीय रेल सेवा समिति के सदस्यों ने इस दिन स्टेशन का दौरा किया। पीएससी ने बिना किसी स्थायी सफाई कर्मचारी के रोड स्टेशन को साफ सुथरा रखने के लिए जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन के अधीक्षक पार्थ प्रतिम पाल को 2 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की। इस दिन पीएससी के पास जलपाईगुड़ी विभागीय शहर में कोलकाता उच्च न्यायालय सर्किट बेंच, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज होने के कारण दूरगामी ट्रेनों के ठहराव सहित अन्य सुविधाओं की मांग जलपाईगुड़ी के पर्यटन व्यवसायियों की ओर से की गई है। कैप्शन : जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान पीएससी के सदस्य व अन्य अधिकारी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें