Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू जलपाईगुड़ी-हल्दीबाड़ी ट्रेन की आवाजाही फिर से शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 08 Feb 2021 07:09 PM (IST)

    जागरण संवाददाता जलपाईगुड़ी करीब एक साल तक बंद रहने के बाद सोमवार को फिर से न्यू जलपाइ

    Hero Image
    न्यू जलपाईगुड़ी-हल्दीबाड़ी ट्रेन की आवाजाही फिर से शुरू

    जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी : करीब एक साल तक बंद रहने के बाद सोमवार को फिर से न्यू जलपाईगुड़ी से हल्दीबाड़ी ट्रेन की आवाजाही शुरू हुई। वही इस ट्रेन में टिकटों के दाम बढ़ने से नाराज यात्रियों ने इस दिन जलपाईगुड़ी टाउन स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि इस बारे में स्टेशन प्रबंधन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि कोरोना के कारण करीब नौ महीने तक ट्रेन सेवा बंद रहने के बाद इस दिन फिर से न्यू जलपाईगुड़ी से हल्दीबाड़ी ट्रेनों की आवाजाही शुरू हुई। पहले लोकल ट्रेन में लोकल टिकट काटकर यात्री आवजाही करते थे। लेकिन अब यात्रियों को आरक्षण का टिकट लेकर चढ़ना होगा। टिकटों के दामों में भी बढ़ोतरी की गई है। इस दिन टिकटों के दामों में बढ़ोतरी को लेकर यात्रियों ने स्टेशन के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यात्रियों का कहना है कि भाड़ा बढ़ोतरी के कारण अब आरक्षण टिकट लेकर लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। यह आम यात्रियों के लिए काफी कष्टदायक है। वही पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर स्टेशन मास्टर ने अपने कमरे में कुछ भी बोलने से मना कर दिया। वही यात्रियों का कहना है कि रेल मंत्रालय इस प्रकार के आदेश को जल्द से जल्द रद्द करें।

    गौरतलब है कि कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन से ट्रेन की सेवा पूरी तरह से बंद हो गई। अब सरकार धीरे धीरे ट्रेन सेवा को सुचारू ढंग से शुरू कर रही है। इसमें केंद्र सरकार काफी बदलाव कर रही है। जिससे वर्तमान में ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से शुरू नहीं होने से लोग परेशान है।