शीघ्र चलेगी सिलीगुड़ी जंक्शन-धुबड़ी डीईएमयू स्पेशल
कुछ खास बातें 1. पूसी रेल इस महीने से कम दूरी की स्पेशल ट्रेनें चलाएगी 2.रंगिया से न्यू तिनसुकि

कुछ खास बातें
1. पूसी रेल इस महीने से कम दूरी की स्पेशल ट्रेनें चलाएगी
2.रंगिया से न्यू तिनसुकिया तथा लीडो तक दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
3.लामडिंग-तिनसुकिया तथा गुवाहाटी-डिब्रुगढ़ टाउन के बीच दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
4.अलीपुरदुआर जंक्शन तथा सिलघाट टाउन के बीच धूबड़ी होकर स्पेशल ट्रेन जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी:
पूर्वोत्तर सीमा रेल द्वारा परिचालनरत लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनों के अलावा कम दूरी की कुछ स्पेशल ट्रेनें भी चलाने का निर्णय लिया है। इसमें सिलीगुड़ी जंक्शन-धुबड़ी डीईएमयू भी शामिल है। स्थानीय रेल यात्रियो की सुविधा के लिए इस महीने से कम दूरी की कुछ स्पेशल ट्रेन सेवाएं पुन: आरम्भ की जाएगी।
इन कम दूरी की स्पेशल ट्रेनों में रंगिया से न्यू तिनसुकिया तथा लेडो तक दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन, लामडिंग-तिनसुकिया तथा गुवाहाटी-डिब्रुगढ़ टाउन प्रत्येक के बीच एक जोड़ी दैनिक स्पेशल ट्रेनें, सिलीगुड़ी जंक्शन तथा धुबड़ी के बीच एक जोड़ी डीईएमयू स्पेशल तथा अलीपुरदुआर जंक्शन तथा सिलघाट टाउन के बीच धुबड़ी होकर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए पूसी रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंदा ने बताया कि ट्रेन सं.05927 रंगिया-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस स्पेशल दिनाक 22.02.2021 से रंगिया से सप्ताह में चार दिन यानी सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को सुबह 05.30 बजे रवाना होगी तथा न्यू तिनसुकिया रात 08.50 पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन सं. 05928 न्यू तिनसुकिया-रंगिया एक्सप्रेस स्पेशल दिनाक 20.02.2021 से न्यू तिनसुकिया से सप्ताह में चार दिन यानी मंगलवार, बुधवार, शनिवार तथा रविवार को सुबह 06.10 बजे रवाना होगी तथा रंगिया रात 07.45 बजे पहुंचेगी। इसी तरह से ट्रेन सं.05967 रंगिया-लीडो एक्सप्रेस स्पेशल दिनाक 21.02.2021 से रंगिया से सप्ताह में तीन दिन यानी बुधवार, बृहस्पतिवार तथा रविवार को सुबह 05.30 बजे रवाना होगी तथा न्यू तिनसुकिया रात 09.40 पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन सं. 05968 लीडो- रंगिया एक्सप्रेस स्पेशल दिनाक 22.02.2021 से रंगिया से सप्ताह में तीन दिन यानी सोमवार, बृहस्पतिवार तथा शुक्रवार को सुबह 05.00 बजे रवाना होगी तथा रंगिया रात 07.45 बजे पहुंचेगी।
उन्होंने आगे बताया कि ट्रेन सं.05901 लामडिंग-तिनसुकिया एक्सप्रेस स्पेशल दिनाक 19.02.2021 से लामडिंग से प्रतिदिन सुबह 07.30 बजे रवाना होगी तथा तिनसुकिया रात 07.00 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन सं. 05902 तिनसुकिया-लामडिंग एक्सप्रेस स्पेशल दिनाक 18.02.2021 से लामडिंग से प्रतिदिन सुबह 07.15 बजे रवाना होगी तथा लामडिंग रात 07.10 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह से ट्रेन सं.05669 गुवाहाटी-डिब्रुगढ़ टाउन एक्सप्रेस स्पेशल दिनाक 18.02.2021 से गुवाहाटी से प्रतिदिन रात 08.40 बजे रवाना होगी तथा डिब्रुगढ़ टाउन अगले दिन सुबह 10.40 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन सं. 05670 डिब्रुगढ़ टाउन-गुवाहाटी एक्सप्रेस स्पेशल दिनाक 19.02.2021 से डिब्रुगढ़ टाउन से प्रतिदिन अपराह्न 1.40 बजे रवाना होगी तथा गुवाहाटी अगले दिन सुबह 04.00 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन सं.05417 अलीपुरदुआर जंक्शन-सिलघाट टाउन स्पेशल दिनाक 23.02.2021 से अलीपुरदुआर जंक्शन से सप्ताह में तीन दिन यानी मंगलवार, शुक्रवार तथा रविवार को अपराह्न 05.00 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन सुबह 09.00 बजे सिलघाट टाउन पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन सं. 05418 सिलघाट टाउन-अलीपुरदुआर जंक्शन दिनाक 24.02.2021 से सिलघाट टाउन से सप्ताह में तीन दिन यानी सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को अपराह्न 5.40 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन सुबह 07.45 बजे अलीपुरदुआर जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन धुबड़ी होकर यात्रा करेगी।
क्या होगी डीईएमयू की टाइमिंग
उन्होंने आगे बताया कि ट्रेन सं. 07541/207542 सिलीगुड़ी जंक्शन-धुबड़ी डीईएमयू स्पेशल दिनाक 22.02.2021 से सिलीगुड़ी जंक्शन से प्रतिदिन सुबह 05.00 बजे रवाना होगी तथा दोपहर 12.00 बजे धुबड़ी पहुंचेगी तथा धुबड़ी से दोपहर 12.15 बजे रवाना होगी तथा सिलीगुड़ी जंक्शन रात 09.55 पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।