सिक्किम में जल्द ही नए राजनीतिक दल का गठन: भरत बस्नेत
सिक्किम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बोले एसडीएफ को युवाओं को सौंपें पार्टी सुप्रीमो पवन चामलिंगगण्

सिक्किम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बोले:
एसडीएफ को युवाओं को सौंपें पार्टी सुप्रीमो पवन चामलिंग,गणेश राई व मैं शायद एक ही मंच पर होऊं
गेजिंग कालेज में विद्यार्थियों के निष्कासन की कार्रवाई राज्य सरकार की बहुत बड़ी चूक
निकाय चुनाव नाम के लिए निर्दलीय है अपरोक्ष रूप से सत्तारूढ़ पार्टी का सीधा हस्तक्षेप
--
संसू.गंगटोक: राज्य के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ तथा सिक्किम प्रदेश कंग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष भरत बस्नेत ने राज्य में नई क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी के गठन होने का संकेत दिया है। उन्होंने गुरूवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सिक्किम में जल्द एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन होगा।
उन्होंने कहा सिक्किम क्रातिकारी मोर्चा (एसकेएम) की परिवर्तन में लोगों ने जैसा आशा और भरोसा किया था वैसा नहीं हुआ है। राज्य में नई क्षेत्रीय राजनीतिक दल की जरूरत है। शायद लोग मुझे नए राजनीतिक दल में देखेंगे। उनके बयान को देखें तो एसडीएफ पार्टी के युवा नेता गणेश राई के नेतृत्व में नयीं पार्टी का गठन चर्चा का विषय है।
गणेश राई द्वारा राजनीतिक पार्टी गठित करने के संबंध में उन्होंने कहा कि हम गणेश राई से दो बार मिल चुके हैं। मुझे लगा वह एक प्रगतिशील नेता है, कल शायद हम एक ही मंच पर हों।
पूर्व मुख्यमंत्री तथा एसडीएफ पार्टी के नेता पवन चामलिंग के संबंध में उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यममंत्री चामलिंग ने सिक्किम के लिए बहुत योगदान दिया है। उन्होंने सिक्किम में 25 साल तक मुख्यमंत्री रहकर सिक्किम को यहा तक पहुंचाया है। लेकिन मैं चाहता हूं कि पवन चामलिंग को संसदीय चुनाव त्यागने की जरुरत है। पवन चामलिंग को चुनाव का लालच नहीं रखना चाहिए और एसडीएफ पार्टी युवा पीढ़ी को हस्तांतरित कर दें। यहा देखा जाए तो एसडीएफ के युवा नेता गणेश राई का भी यही कहना है। गणेश राई ने कुछ समय पहले एक अंतरवार्ता में एसडीएफ पार्टी युवा नेताओं के हाथ में देने की माग की थी।
उन्होंने गेजिंग कालेज प्रकरण और नगर निकाय चुनाव विषय में भी विचार रखे थे। उन्होंने कहा कि गेजिंग कालेज काड में राज्य सरकार से बढी चूक हुई है। उन्होंने कहा कि कालेज से निष्कासित विद्याíथयों के मामले में राज्य सरकार के अहम की वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। दुसरी ओर नगर निकाय चुनाव के बारे में बोलते हुए कहा कि नगर पालिका चुनाव में केवल नाम का ही स्वतंत्र उम्मीदवार है इसमें सत्तारूढ पार्टी का सीधा हस्तक्षेप है।
फोटो 02- पत्रकारों को संबोधित करते हुए भरत बस्नेत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।