Move to Jagran APP

दार्जिलिंग के पहाड़ों की सैर कराने चल पड़ी छुक-छुक ट्रेन, लंबे समय के इंतजार के बाद ट्रैक पर लौटी विश्व धरोहर

पूर्वोत्तर में पहा़ड़ों की रानी कहे जाने वाले दार्जिलिंग की सैर कराने को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त छुक-छुक (ट्वॉय) ट्रेन शुक्रवार को न्यू जलपाईगुड़़ी से चल पड़ी।

By Rajesh PatelEdited By: Published: Fri, 05 Oct 2018 12:18 PM (IST)Updated: Fri, 05 Oct 2018 02:11 PM (IST)
दार्जिलिंग के पहाड़ों की सैर कराने चल पड़ी छुक-छुक ट्रेन, लंबे समय के इंतजार के बाद ट्रैक पर लौटी विश्व धरोहर
दार्जिलिंग के पहाड़ों की सैर कराने चल पड़ी छुक-छुक ट्रेन, लंबे समय के इंतजार के बाद ट्रैक पर लौटी विश्व धरोहर

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी। इंतजार की घड़ियां खत्म हो गईं। छुक-छुक ट्रेन सैलानियों को लेकर शुक्रवार की सुबह पूर्वोत्तर में पहाड़ों की रानी के दर्शन कराने के लिए न्यू जलपाईगुड़़ी से रवाना दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गई। करीब 80 के सफर को आठ घंटे में पूरा कराने के दौरान यूनेस्को द्वारा घोषित दार्जिलिंग-हिमालयन रेलवे की यह ट्वॉय ट्रेन मनोरम पहाड़ी इलाकों, हरे-भरे जंगल से गुजरती हुई जिस रोमांच की अनुभूति कराती है, पर्यटक उसी के कायल हैं। हालांकि करीब तीन माह बाद शुरू हुई यह सेवा पहले ही दिन दो घंटे विलंब से शुरू हुई, लेकिन सिलीगुड़ी जंक्शन पर इंतजार कर रहे दो विदेशी समेत आठ पर्यटकों को कोई शिकायत नहीं रही। उनका कहना था कि देर से ही सही, क्वीन ऑफ हिल्स के दर्शन तो होंगे।

loksabha election banner

राजस्थान के जयपुर से आए डॉ. अशोक लोकानी, अनिता लोकानी ने बताया कि वे पहली बार ट्वॉय ट्रेन का सफर करने जा रहे हैं। बीच में इसका परिचालन बंद था। jagran.com पर प्रकाशित खबर से पता चला कि पांच अक्टूबर से इसका परिचालन शुरू हो रहा है तो इसकी सवारी का मन बना लिया। बेटे ने इंटरनेट पर इसे सर्च किया था। उसी ने ऑनलाइन टिकट भी बनवाया। क्योंकि jagran.com की खबर में पूरी जानकारी दी गई थी। 

बेंगलुरु से आए प्रदीप डोगरा व मीनाक्षी डोगरा ने बताया कि उनको गत दिवस गुरुवार को ही पता चला कि शुक्रवार से इसका परिचालन शुरू होगा। इसके बाद आरक्षण करवाया। वे पहले भी इसकी सवारी कर चुके हैं। इससे सफर करने में काफी आनंद आता है। रोमांच का अनुभव होता है।

 गौरतलब हो कि भारी बरसात के कारण भूस्खलन होने से कर्सियांग के पास पगलाझोरा में ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से इसका परिचालन बीते तीन अगस्त से बंद कर दिया गया था। हालांकि इस दौरान कर्सियांग से दार्जिलिंग तथा दार्जिलिंग से घूम तक इसका संचालन होता रहा। अब एनजेपी से सीधे दार्जिलिंग तक सैलानी आ-जा सकेंगे। गौरतलब हो कि इस सेवा को यूनेस्को ने विश्व धरोहरों की सूची में शामिल किया है। एनजेपी (न्यूजलपाईगुड़ी) से यह चलती है। दुर्गापूजा करीब आ रही है। इस दौरान पर्यटकों की संख्या भी काफी बढ़ जाती है। इसके मद्देनजर ही रेलवे प्रशासन ने ट्रैक की मरम्मत कराकर इसका परिचालन शुरू कराया है।
पहला स्टेशन सिलीगुड़ी टाउन
अब टॉय ट्रेन का दूसरा स्टेशन है। एनजेपी तक विस्तार से पहले तक ये पहला रेलवे स्टेशन हुआ करता था। सिलिगुडी़ जंक्शन तीसरा रेलवे स्टेशन है। सुकना 161 मीटर की ऊंचाई पर दार्जिंलिंग जिले की सीमा आरंभ होने के साथ ही यहां से पहाड़ी सफर की शुरुआत हो जाती है। हरे भरे चाय के बागानों के साथ मौसम बदलने लगता है।

रंगटंग
440 मीटर की ऊंचाई पर सुकना के बाद स्टेशन जहां आपको ट्रेन पहाड़ों के साथ अटखेलियां करती नजर आती है। इसके बाद आता है तीनधारा स्टेशन। 1880 में तीन धारा तक डीएचआर का नेटवर्क पहुंच चुका था। मार्च 1880 में गवर्नर जनरल लार्ड लिटन ने तीनधारा तक रेलवे संचालन का उद्घाटन किया था।
लोको शेड
यहां पर डीएचआर की वर्कशॉप है। यहां डीएचआर के इंजनों की मरम्मत की जाती है। यहां एक बड़ा लोको शेड बनाया गया है। साथ ही इंजन बदले की भी सुविधा है। डीएचआर के खराब हुए इंजनों की तीनधारा वर्कशाप में मरम्मत भी की जाती है। साथ ही रेलवे इंजीनियरिंग विभाग का दफ्तर है।
गयाबाड़ी
यह स्टेशन 1040 मीटर की ऊंचाई पर है। गयाबाड़ी दार्जिलिंग जिले के अंतर्गत आता है। यहां कई चाय के बगान हैं। इसके बाद आता है महानदी स्टेशन। जो 1252 मीटर की ऊंचाई पर है। यहां महानदी वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी स्थित है। काफी सैलानी यहां जंगल सफारी के लिए आते हैं। 1989 में इस रेलवे स्टेशन के भवन को दोबारा बनाया गया। पहले भूस्खलन में ये स्टेशन भवन तबाह हो गया था।

कर्सिंयांग
कर्सियांग स्टेशन में ट्रेन मार्ग सड़क मार्ग को क्रास करती है। यह डीएचआर का मध्यवर्ती स्टेशन है। साथ ही यह एनजेपी से दार्जिलिंग के बीच का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन भी है। कर्सियांग व्यस्त बाजार है। इस छोटे से ऐतिहासिक शहर में कभी नेताजी सुभाष चंद्र बोस का आगमन हुआ था। आजकल कर्सियांग के आसपास कई नामी-गिरामी पब्लिक स्कूल और चाय के बागान हैं।
तुंग
यह स्टेशन 1728 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां धीरे धीरे ठंड बढ़ने लगती है। यहां डीएचआर का म्यूजियम भी है। इसके बाद आता है सोनादा स्‍टेशन। सोनादा एक छोटा सा बाजार है जहां एक बार फिर एनएच- 55 के साथ रेलगाड़ीकी पटरियां मिलती हैं। फिर आता है जोरबंग्ला स्‍टेशन। किसी जमाने में जोरबांग्ला चाय के लिए स्टोर करने वाला स्थल हुआ करता था। यहां दार्जिलिंग शहर की सीमा की शुरुआत भी मानी जाती है।
घूम
ट्वॉय ट्रेन 2258 मीटर की ऊंचाई पर स्थित घूम स्‍टेशन पर पहुंचती है। यह डीएचआर रेल मार्ग का सबसे ऊंचाई पर स्थित रेलवे स्टेशन है। यह दुनिया का दूसरा सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन है। यहां पर टॉय ट्रेन का संग्रहालय भी है। यहां प्रसिद्ध बौद्ध मठ भी है।
कंचनजंगा पर्वत चोटी
दार्जिलिंग से करीब पांच किलोमीटर पहले आता है बतासिया लूप। ट्रेन यहां घुमाव लेती है जिसका नजारा देखने लायक होता है। देश की आजादी के लिए जान गंवाने वाले गोरखा फौजियों का मेमोरियल है। ट्रेन से आप इसका मजा ले सकते हैं। यहां से दार्जिलिंग शहर के साथ कंचनजंगा पर्वत की चोटी भी देखी जा सकती है।
दार्जिलिंग
टॉय ट्रेन पहुंच जाती है अपनी मंजिल पर यानी आखिरी रेलवे स्टेशन। दार्जिलिंग रेलवे स्टेशन का छोटा सा सुंदर सा भवन 1891 का बना हुआ है।
किराया
न्यूजलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग
प्रथम श्रेणी - 1295 रुपये
वातानुकूलित- 1555 रुपये
बुकिंगः आइआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन तथा आरक्षण काउंटर पर भी कराई जा सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.