Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सप्ताह में पांच दिन चलेगी राजधानी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 Feb 2021 10:06 PM (IST)

    जागरण संवाददातासिलीगुड़ी यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेल ने 02503/02504 डिब्रुगढ़-

    Hero Image
    अब सप्ताह में पांच दिन चलेगी राजधानी

    जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेल ने 02503/02504 डिब्रुगढ़-नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी स्पेशल ट्रेन को सप्ताह में एक दिन के बदले सप्ताह में पाच दिन चलाने का निर्णय लिया है। समय-सूची, ठहराव एवं गठन अपरिवíतत रहेंगे। फलस्वरूप, 02503 डिब्रुगढ़ - नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन डिब्रुगढ़ से प्रत्येक रविवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार तथा शनिवार को रात 07.55 बजे रवाना होगी एवं तीसरे दिन नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी यात्रा के दौरान नई दिल्ली - डिब्रुगढ़ राजधानी स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार तथा शनिवार को पूर्वाह्न 11.25 बजे रवाना होगी एवं तीसरे दिन सुबह 05.30 बजे डिब्रुगढ़ पहुंचेगी। अतिरिक्त सेवाएं डिब्रुगढ़ से दिनाक 16-02-2021 से तथा नई दिल्ली से दिनाक 19-02-2021 से आरम्भ होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिब्रुगढ़ - नई दिल्ली - डिब्रुगढ़ राजधानी स्पेशल ट्रेन के आवागमन के दिनों में वृद्धि के मद्देनजर 01666 अगरतला - हबीबगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की समय-सूची में कुछ स्टेशनों यानी करीमगंज, बदरपुर, न्यू हॉफलाग, चापरमुख, गुवाहाटी, रंगिया, न्यू बोंगाईगांव, न्यू कूचबिहार इत्यादि में संशोधन किया गया है।

    उक्त आशय की जानकारी देते हुए पूसी रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंदा ने बताया है कि उदयपुर-कामाख्या - उदयपुर के बीच स्पेशल ट्रेन 09709 / 09710 की सेवा को भी पुन: आरम्भ करने का निर्णय लिया है। ट्रेन नं. 09709 उदयपुर - कामाख्या स्पेशल उदयपुर से दिनाक 08.02.2021 से प्रत्येक सोमवार को अपराह्न 4.00 बजे रवाना होगी एवं कामाख्या रात 12.35 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा के दौरान 09710 कामाख्या - उदयपुर स्पेशल कामाख्या से प्रत्येक बृहस्पतिवार को शाम 6.30 बजे रवाना होगी तथा उदयपुर रात 12.35 पहुंचेगी। यह ट्रेन ग्वालपाड़ा टाउन, अलीपुरदुआर जंक्शन, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, हाजीपुर, गोरखपुर, लखनऊ तथा अजमेर होकर यात्रा करेगी।