Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा एनएफ रेलवे, यहां देखें ट्रेनों की पूरी लिस्‍ट व समय सारणी

    By Edited By:
    Updated: Mon, 26 Sep 2022 01:09 PM (IST)

    एनएफ रेलवे ने आगामी त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तीन जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला किया है। यहां समय सारणी के साथ विस्‍तार से देखें कौन सी ट्रेंने कहा से चलेंगी।

    Hero Image
    तीन जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन। सांकेतिक तस्‍वीर।

    सिलीगुड़ी, जागरण संवाददाता। एनएफ रेलवे ने आगामी त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तीन जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला किया है। एनएफ रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दोनों दिशाओं में एक पूजा स्पेशल ट्रेन छह ट्रिपों के लिए और अन्य दो पूजा स्पेशल ट्रेनें एक ट्रिप के लिए चलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 03013 (हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी) एक ट्रिप के लिए 28 सितंबर, 2022 को हावड़ा से 23:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन न्यू जलपाईगुड़ी 10:10 बजे पहुंचेगी। वापसी में, पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 03014 (न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा) एक ट्रिप के लिए 29 सितंबर, 2022 को न्यू जलपाईगुड़ी से 12:35 बजे रवाना होगीऔर अगले दिन हावड़ा 00:50 बजे पहुंचेगी। अन्य पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 03123 (सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी) एक ट्रिप के लिए 29 सितंबर, 2022 को सियालदह से 23:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन न्यू जलपाईगुड़ी 10:10 बजे पहुंचेगी। वापसी में, पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 03124 (न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह) एक ट्रिप के लिए 30 सितंबर, 2022 को न्यू जलपाईगुड़ी से 12:00 बजे रवाना होकर उसी दिन सियालदह 23:35 बजे पहुंचेगी। 29 सितंबर से 03 नवंबर, 2022 तक पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 05639 (सिलचर-कोलकाता) प्रति गुरुवार को छह ट्रिपों के लिए सिलचर से 06:00 बजे रवाना होकर अगले दिन कोलकाता 13:00 बजे पहुंचेगी। वापसी में,30 सितंबर से 04 नवंबर, 2022 तक पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 05640 (कोलकाता-सिलचर) प्रति शुक्रवार को छह ट्रिपों के लिए कोलकाता से 15:00 बजे रवाना होकर रविवार को सिलचर 00:30 बजे पहुंचेगी। पूजा स्पेशल ट्रेन में 20 कोच होंगे और यह अपनी दोनों तरफ की यात्रा के दौरान भाया न्यू हाफलंग, लामडिंग, गुवाहाटी, न्यू बंगाईगाव, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, मालदा टाउन और बैण्डेल जंक्शन होकर चलेगी। इसमें 04 एसी थ्री टीयर कोच, 01 एसी टू टीयर कोच, 13 स्लीपर क्लास कोच और 02 लगेज वैन होंगे।