Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीरभूम हिंसा के कारण अपना उत्तर बंगाल दौरा बीच में ही छोड़ कर लौटे राज्यपाल जगदीप धनखड़

    By Sumita JaiswalEdited By:
    Updated: Wed, 23 Mar 2022 05:42 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ अपना नौ दिवसीय उत्तर बंगाल दौरा बीच में ही छोड़ कर बुधवार को राजधानी कोलकाता लौट गए। इस दिन वह दार्जिलिंग राजभवन से सड़क मार्ग से सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से कोलकाता की फ्लाइट से चले गए।

    Hero Image
    पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ नौ दिवसीय दौरा पर उत्तर बंगाल आए थे।

    सिलीगुड़ी, जागरण संवाददाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ अपना नौ दिवसीय उत्तर बंगाल दौरा बीच में ही छोड़ कर बुधवार को राजधानी कोलकाता लौट गए। इस दिन वह दार्जिलिंग राजभवन से सड़क मार्ग से सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से कोलकाता की फ्लाइट से चले गए। इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से भी कोई बातचीत नहीं की। मगर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामपुरहाट हिंसा के मद्देनजर ही राज्यपाल ने अपना उत्तर बंगाल दौरा बीच में अधूरा छोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अपने ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट कर रामपुरहाट हिंसा की घोर निंदा की है व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं  शासन व प्रशासन पर सवाल उठाया है। खबर है कि, राज्यपाल रामपुरहाट भी जा सकते हैं और वहां पीड़ित परिजनों से भेंट कर सकते हैं। इधर राज्यपाल को 24 मार्च को सिलीगुड़ी के निकट बैकुंठपुर में बीएसएफ की नव प्रशिक्षित व नव बहाल महिला कांस्टेबलों के प्रमाणन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होना था। खबर है कि वह पुनः 24 मार्च को यहां लौटेंगे और इस समारोह में सम्मिलित होंगे। राज्यपाल जगदीप धनखड़ अपने नौ दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर बीती 16 मार्च को, राज्य की प्रथम महिला व अपनी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ के साथ यहां आए थे। वह 16 व 17 मार्च को अलीपुरद्वार जिला के हालोंग में रहे थे। अगले दिन 18 मार्च की सुबह वहां से कर्सियांग होते हुए दार्जिलिंग स्थित राजभवन चले गए थे। इन दिनों वहीं रह रहे थे। यहां से 24 मार्च को सिलीगुड़ी के निकट बैकुंठपुर में बीएसएफ की महिला कांस्टेबलों के प्रमाण समारोह में सम्मिलित होने के बाद उनके राजधानी कोलकाता लौटने की बात थी। मगर, इधर रामपुरहाट हिंसा के मद्देनजर बीच में ही इस दौरे को छोड़ कर वह राजधानी लौट गए।

    उल्लेखनीय है कि, बीरभूम के रामपुरहाट के बोगतुई गांव में बीते सोमवार की देर रात दस लोगों को जिंदा जला कर मार दिया गया। मरने वालों में छह महिलाएं व दो बच्चे शामिल हैं। तृणमूल कांग्रेस के एक पंचायत उप प्रधान की बाइक सवार बदमाशों द्वारा हत्या कर दिए जाने के कुछ घंटों बाद ही यह नृशंस घटना हुई।