सिलीगुड़ी-राधिकापुर डेमू ट्रेन के इंजन में लगी आग, बागडोगरा में बदला जाएगा इंजन
सिलीगुड़ी जंक्शन से राधिकापुर तक जाने वाली डेमू ट्रेन संख्या 75707 के इंजन में माटीगाड़ी स्टेशन के पास शनिवार की शाम अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गई।
सिलीगुड़ी [जागरण संवाददाता]। सिलीगुड़ी जंक्शन से चलकर बिहार के किशनगंज होते हुए राधिकापुर तक जाने वाली गाड़ी संख्या 75707 डेमू के इंजन में शनिवार की शाम माटीगाड़ा के पास अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। हालांकि आग पर थेड़ी ही देर में काबू पा लिया गया। इसके बाद किसी तरह से माटीगाड़ा स्टेशन तक ले जाया गया। चूंकि यहां अलग ट्रैक नहीं है, इसलिए किसी तरह से इंजन को ठीक करके बागडोगरा के लिए रवाना किया गया। समाचार लिखे जाने तक ट्रेन को बागडोगरा स्टेशन पर रोका गया है। सिलीगुड़ी जंक्शन से दूसरा इंजन भेजा गया है।
ट्रेन के इंजन में आग लगने से परेशान यात्री।
इस ट्रेन में कितने पैसेंजर थे, इसका आंकड़ा नहीं मिल पाया है। मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी जंक्शन से इस ट्रेन के खुलने का समय शाम साढ़े पांच बजे है। करीब डेढ़ घंटे विलंब से यह यहां से चली। माटीगाड़ा के समीप पहुंची, तभी इसके इंजन से धुआं निकलने लगा। धुआं निकलते देख ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी तथा स्थानीय लोगों व ट्रेन में लगे उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। बागडोगरा मे इस ट्रेन को अलग ट्रैक पर खड़ा कर दिया गया है। सिलीगुड़ी से रवाना किया गया इंजन उसे लेकर आगे जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।