कूचबिहार स्टेट रेलवे ने मनाया 125 वां वर्षगांठ
संवाद सूत्र, कूचबिहार : कूचबिहार हेरिटेज सोसायटी दिनहाटा शाखा ने शनिवार को कूचबिहार
संवाद सूत्र, कूचबिहार : कूचबिहार हेरिटेज सोसायटी दिनहाटा शाखा ने शनिवार को कूचबिहार स्टेट रेलवे का 125 वां वर्षगांठ मनया। विधायक उदयन गुहा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महाराजा नृपेंद्र नारायण की तस्वीर पर महकमा शासक ने माल्यार्पण किया। वर्षगांठ समारोह के अवसर पर हेरिटेज सोसायटी के सचिव अरूप ज्योति मजूमदार, दिनहाटा शाखा के अध्यक्ष नारायण देव, सचिव शंखनाद आचार्य, दिनहाटा स्टेशन के अधिकारी मृदुल नंदी आदि अधिकारी उपस्थित थे। विधायक उदयन गुहा ने कहा कि रेल हमारा जीवन है। रेलवे विभाग की ओर से इस ऐतिहासिक वर्ष पर किसी तरह की नई योजना पर कार्य नहीं किया। विधायक ने इसके लिए दुख प्रकट किया। एक समय यही रेल भारत-बांग्लादेश के बीच संपर्क सेतु का काम करती थी। रेलवे की ओर से रेल पर आधारित चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कूचबिहार हेरिटेज सोसायटी के शाखा सचिव अरूप ज्योति मजूमदार ने बताया कि कूचबिहार रेलवे के विकास के लिए हमने तोर्सा के उसपर एक हाल्ट स्टेशन की मांग डीआरएम से की है। इस मांग को रेल मंत्री को भी भेजा गया है। 125 वें वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए कूचबिहार से महाराजा नृपेंद्र नारायण के नाम से एक सुपर फास्ट ट्रेन चालू करने की मांग रखी गयी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।