Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगण ध्यान दें, आसनसोल से कई ट्रेनें चलने को तैयार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jan 2021 12:46 AM (IST)

    आसनसोल आसनसोल से सफर करनेवाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर। आसनसोल से कई महत्वपूर्ण ट्रेन

    Hero Image
    यात्रीगण ध्यान दें, आसनसोल से कई ट्रेनें चलने को तैयार

    आसनसोल : आसनसोल से सफर करनेवाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर। आसनसोल से कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को चलाने को तैयार है। रेलवे ने इसकी हरी झंडी दे दी है। शनिवार को रेलवे ने जानकारी दी है कि आसनसोल से टाटानगर, आसनसोल से मुंबई, आसनसोल से गोंडा, आसनसोल से गोरखपुर, आसनसोल-हल्दिया, आसनसोल से दीघा, कोलकाता से उदयपुर सिटी, हावड़ा-गया एक्सप्रेस और हावड़ा-सिउड़ी एक्सप्रेस फरवरी के पहले सप्ताह के अलग-अलग तिथियों में चलने लगेगी। 03425 मालदा टाउन-सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस मालदा से हर शनिवार को चलेगी। वहीं 03426 सूरत-मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस सूरत से हर सोमवार को चलेगी। 02361 आसनसोल-मुंबई स्पेशल सात फरवरी से, 02362 मुंबई-आसनसोल स्पेशल 10 फरवरी से, 03502 आसनसोल-हल्दिया स्पेशल दो फरवरी से, 03501 हल्दिया-आसनसोल स्पेशल दो फरवरी से, 03506 आसनसोल-दीघा स्पेशल सात फरवरी से, 03505 दीघा-आसनसोल स्पेशल सात फरवरी से, 03512 आसनसोल-टाटानगर स्पेशल, 03511 टाटानगर-आसनसोल स्पेशल दो फरवरी से चलेगी। 03507 आसनसोल-गोरखपुर स्पेशल पांच फरवरी से। 03508 गोरखपुर-आसनसोल स्पेशल छह फरवरी से, 03509 आसनसोल-गोंडा स्पेशल दो फरवरी से, 03510 गोंडा-आसनसोल स्पेशल तीन फरवरी से, 02315 कोलकाता-उदयपुर सिटी स्पेशल चार फरवरी से, 02316 उदयपुर सिटी-कोलकाता स्पेशल आठ फरवरी से चलेगी। इन ट्रेनों की बुकिंग एक फरवरी से शुरू हो जाएगी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसनसोल-हल्दिया और आसनसोल-टाटा नगर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

    रेल प्रशासन ने आसनसोल-गोंडा साप्ताहिक, आसनसोल-हल्दिया और आसनसोल-टाटा नगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। आसनसोल रेल मंडल प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई कि यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे प्रशासन आसनसोल-गोंडा साप्ताहिक, आसनसोल-हल्दिया और आसनसोल-टाटा नगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाएगा । 03509 आसनसोल-गोंडा साप्ताहिक स्पेशल अगले आदेश जारी होने तक प्रत्येक मंगलवार को आसनसोल से 16:15 बजे खुलेगी और अगले दिन 13:00 बजे गोंडा पहुंचेगी। 03510 गोंडा-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल अगले आदेश जारी होने तक प्रत्येक बुधवार को गोंडा से 15:00 बजे खुलेगी और अगले दिन 11:25 बजे आसनसोल पहुंचेगी। 03502 आसनसोल-हल्दिया स्पेशल रविवार को छोड़ कर आसनसोल से 05:40 बजे खुलेगी और उसी दिन 11:35 बजे हल्दिया पहुंचेगी। 03501 हल्दिया-आसनसोल स्पेशल रविवार को छोड़ कर हल्दिया से 13:00 बजे खुलेगी और उसी दिन 18:50 बजे आसनसोल पहुंचेगी । 03512 आसनसोल-टाटा नगर साप्ताहिक स्पेशल अगले आदेश जारी होने तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को आसनसोल से 09:00 बजे खुलेगी और उसी दिन 12:25 बजे टाटा नगर पहुंचेगी । 03511 टाटानगर-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल अगले आदेश जारी होने तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को टाटा नगर से 13:30 बजे खुलेगी और उसी दिन 17:00 बजे आसनसोल पहुंचेगी ।