Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Video: 'देखो IMF क्या हो रहा है', कंगाल पाकिस्तान में बेटे की शादी में पिता ने प्लेन से लुटाया नोट

    Pakistan Viral Video पाकिस्तान में एक पिता ने अपने बेटे की शादी में प्लेन बुक करके हवा में नोट लुटाया है। वीडियो पर अलग-अलग कमेंट्स कर रहे हैं। प्रसारित वीडियो में एक प्लेन शादी वाले घर के ऊपर से नोट उड़ाते हुए जाता नजर आ रहा है। नीचे खड़े बाराती और अन्य लोग नोट उड़ते देखने के लिए हेलीकॉप्टर की तरफ ही टकटकी लगाए नजर आते हैं।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Mon, 30 Dec 2024 05:37 AM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान में एक पिता ने अपने बेटे की शादी में आसमान से बरसाए नोट।(फोटो सोर्स: एक्स हैंडल)

    जेएनएन, नई दिल्ली। कंगाल पाकिस्तान में एक पिता ने अपने बेटे की शादी में प्लेन बुक करके हवा में नोट लुटाया है। इंटरनेट मीडिया में इसका वीडियो तेजी से प्रसारित हो रही है। इस घटना का वीडियो सामने आने पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां लोग एक तरफ इस पैसे की बर्बादी बता रहे हैं और गरीबों में दान करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर इस हरकत को दिखावा भी बता रहे हैं।

    'पाकिस्तान की फंडिग रोके IMF'

    वहीं, एक यूजर ने कहा कि आइएमएफ को तुरंत पाकिस्तान की फंडिंग रोकनी चाहिए। प्रसारित वीडियो में एक प्लेन शादी वाले घर के ऊपर से नोट उड़ाते हुए जाता नजर आ रहा है। नीचे खड़े बाराती और अन्य लोग नोट उड़ते देखने के लिए हेलीकॉप्टर की तरफ ही टकटकी लगाए नजर आते हैं।

    इस दौरान ढोल वाले भी पूरे जोश में ढोल बजा रहे हैं। करीब 70 सेकंड की इस क्लिप में हवा में उड़ा रहा प्लेन धनवर्षा करके निकल जाता है। इसी के साथ यह वीडियो समाप्त हो जाती है। एक्स पर इस वीडियो को 25 दिसंबर को पोस्ट किया था। जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है।

    लोगों ने किए दिलचस्प कमेंट्स 

    कमेंट सेक्शन में जहां ज्यादातर लोग अंधाधुंध तरीके से खर्च किए गए पैसे को गरीबों में दान करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों को यह फिजूलखर्ची भी लग रही है।

    कई यूजर्स तो ऐसे भी है, जो शादी में उड़ाए गए इन नोटों को ब्लैक मनी को व्हाइट करने का जरिया भी बता रहे है। एक यूजर ने लिखा- चिल्ड्रन बैंक आफ पाकिस्तान के नोट।

    यह भी पढ़ें: सपा जिलाध्यक्ष का अश्लील वीडियो वायरल, बोले- मुझसे 50000 रुपये मांगे थे, खुद उतारे कपड़े...