PCO से लेकर 3G Dongle तक... तस्वीरों में देखें वो दौर जो कभी लौट कर नहीं आएगा
आज का दौर तकनीक का दौर है, लेकिन एक समय था जब तकनीक हमारी पहुंच से बाहर थी। एक फोन कॉल करने के लिए भी पीसीओ तक जाना पड़ता था। भारत के टेलिकॉम डिपार्टम ...और पढ़ें

टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने साझा की पुरानी यादें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज का दौर तकनीक का दौर है। जमाना इतना एडवांस हो गया है कि किसी भी काम को करने के लिए हमें मशीन का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन याद कीजिए, एक वो दौर भी था जब हम तकनीक से काफी दूर हुआ करते थे। या यूं कहिए कि तकनीक हमारे पहुंच से बाहर थी। एक फोन कॉल करने के लिए भी हमें PCO तक जाना पड़ता था।
यह हो सकता है कि जिस जमाने की बात यहां हो रही है, वो आपसे दूर रहा हो, लेकिन घर के बड़े-बुजुर्गों से अगर आप बात करेंगे, तो वो जरूर बताएंगे कि आखिर बिना उन्नत तकनीकी डिवाइस के जीवन कितना आसान हुआ करता था। वे अपनी पूरी यादों को भी आपके साथ शेयर करेंगे, जिसमें पीसीओ, ओल्ड जनरेशन के टेलीफोन और मोबाइल फोन का जिक्र करेंगे।
View this post on Instagram
इन्हीं यादों को ताजा करते हुए, भारत के टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट डाला है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में 90 और उसके बाद के दौर की कुछ ऐसे डिवाइस दिखाए गए हैं, जो आपकी पुरानी यादों को ताजा करने के लिए काफी हैं। आइए, इस पर एक नजर डालते हैं।






(फोटो क्रेडिट- सभी तस्वीरें department_of_telecom के instagram हैंडल से ली गई है)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।