Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chocolate Viral Video: चॉकलेट का रैपर खोलते ही दिखा रेंगता हुआ कीड़ा, शख्स ने शेयर किया वीडियो; कंपनी ने दिया जवाब

    Updated: Sun, 11 Feb 2024 03:47 PM (IST)

    चॉकलेट खाना बच्चों से लेकर बड़े उम्र के लोगों तक को काफी पसंद होता है। वीडियो देख जो लोग ज्यादा चॉकलेट खाते हों वो शायद खाना छोड़ दें। दरअसल एक शख्स ने एक मेट्रो स्टेशन से कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट खरीदी थी जिसका रैपर खोलते ही उसमें रेंगता हुआ कीड़ा नजर आ गया। इसके बाद उस शख्स ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है।

    Hero Image
    चॉकलेट में रेंगते हुए कीड़े का वीडियो वायरल

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चॉकलेट आज के समय में बच्चों से लेकर बड़े तक सबकी पसंद बन चुकी है। लगभग हर किसी को कैडबरी चॉकलेट्स पसंद आते हैं। साथ ही, यह महीना प्यार का महीना है, जिसमें कपल्स एक-दूसरे को गिफ्ट्स, बुके और चॉकलेट गिफ्ट करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच, चॉकलेट प्रेमियों के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, वैलेंटाइन वीक में हैदराबाद के एक शख्स के साथ चॉकलेट को लेकर एक कांड हो गया है।

    चॉकलेट का वीडियो हुआ वायरल

    हैदराबाद में रॉबिन जैचियस नाम के एक शख्स ने एक दुकान से कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट खरीदी। इसके बाद जैसे ही वह चॉकलेट का रैपर हटाता है, उसे रेंगता हुआ कीड़ा नजर आ जाता है। इसके बाद शख्स ने तुरंत उसका वीडियो बनाया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर कर दिया।

    इसके साथ ही, उसने दुकान से मिले बिल की फोटो भी शेयर की, जहां से उसने डेयरी मिल्क चॉकलेट को खरीदा था। शख्स ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "आज रत्नदीप मेट्रो अमीरपेट में खरीदी गई कैडबरी चॉकलेट में एक कीड़ा रेंगते हुए मिला। क्या इन उत्पादों की गुणवत्ता की जांच होती है? सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरों के लिए कौन जिम्मेदार है?"

    लोगों ने की शिकायत दर्ज कराने की मांग

    रॉबिन जैचियस ने 9 फरवरी को सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया था। जिसके बाद से यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। कई यूजर्स ने कैडबरी पर मुकदमा करने को कहा है। एक यूजर ने लिखा, "उन पर मुकदमा करो और मुआवजे का दावा करो।" दूसरे ने लिखा, "कैडबरी टीम से शिकायत करो, सैंपल लेने और जांच करने आएंगे।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "किसी अच्छे वकील से सलाह लें और उचित अदालत में मामला दायर करें, आपको अधिक मुआवजा मिल सकता है। घरेलू और अन्य देशों में कंपनी के समान मामले के मुआवजे की तुलना करें।"

    यह भी पढ़ें: VIDEO: यात्रियों से भरी ट्रेन में युवती ने भोजपुरी गाने पर जमकर लगाए ठुमके, आप भी देखकर कहेंगे- वाह मजा आ गया!

    कैडबरी ने पोस्ट पर दिया जवाब

    कैडबरी डेयरी मिल्क ने भी शख्स के पोस्ट का जवाब देते हुए चॉकलेट खरीदने की और अधिक जानकारी मांगी और लिखा- "नमस्ते, मोंडेलेज इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में कैडबरी इंडिया लिमिटेड) उच्चतम गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने का प्रयास करता है और हमें यह जानकर खेद है कि आपको ऐसा अनुभव करना पड़ा। हमें आपकी चिंता का समाधान करने में सक्षम बनाने के लिए, कृपया हमें सुझाव @mdlzindia.com हमें आपका पूरा नाम, पता, फोन नंबर और खरीद विवरण प्रदान करें। आपकी शिकायत पर कार्रवाई करने में हमें सक्षम करने के लिए हम इन सभी विवरणों का अनुरोध करते हैं।"

    यह भी पढ़ें: Ambikapur News: होटल के सामने खड़ी कार में घुसा 8 फीट का अजगर, सर्प मित्र ने काफी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

    वीडियो वायरल होने के बाद पोस्ट पर ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा- "संबंधित खाद्य सुरक्षा टीम @AFCGHMC को इस मुद्दे पर सतर्क कर दिया गया है और इसे जल्द से जल्द हल किया जाएगा।"