Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शख्स ने ChatGPT को बताया बिजनेस प्लान, जवाब मिला- इसके लिए नौकरी मत छोड़ना; वायरल हुई चैट

    Updated: Sat, 24 May 2025 09:06 PM (IST)

    एक यूजर ने चैटजीपीटी को अपना बिजनेस आइडिया बताया जिस पर एआई बॉट ने उसकी तारीफ की और बिजनेस प्लान के लिए उसे आशावादी बताया। जब यूजर ने कहा कि वह इसके लिए अपनी नौकरी छोड़ने जा रहा है तो एआई बॉट ने उसे रोकने की कोशिश की और नौकरी नहीं छोड़ने की सलाह दी।

    Hero Image
    यूजर ने अपना बिजनेस आइडिया चैटजीपीटी को बताया था (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एआई हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है, इससे कोई इंकार नहीं कर सकता। अपने रोजमर्रा के कामों में एआई पर हर कोई इतना निर्भर हो गया है कि बिना इसके जीवन की कल्पना छोड़ी मुश्किल लगने लगती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब एआई की बात होती है, तो सबसे आगे नाम चैटजीपीटी का आता है। चैटजीपीटी से कई यूजर्स अपने सवाल पूछते हैं, जिनके स्क्रीनशॉट आए दिन वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक यूजर ने अपना बिजनेस आइडिया चैटजीपीटी को बताया, तो उसने इसके लिए नौकरी नहीं छोड़ने की सलाह दे दी।

    यूजर ने बताया था बिजनेस प्लान

    दरअसल एक शख्स ने चैटजीपीटी को अपने बिजनेस आइडिया के बारे में बताया। इस पर एआई बॉट ने उसकी तारीफ की और बिजनेस प्लान के लिए उसे आशावादी बताया। यूजर ने आगे अपनी बात छोड़ी काव्यात्मक ढंग से कहने की कोशिश की।

    यूजर ने लिखा कि कुछ लोगों के पास ढक्कन होते हैं, लेकिन उनके लिए जार फिट नहीं होते? क्या होगा अगर हम ऐसे लोगों की तलाश करें जिनके पास ढक्कन फिट होने वाले जार हों। इस चैटजीपीटी ने इस विचार को आकर्षक बताते हुए कहा कि ये काफी आशावादी बात है।

    नौकरी नहीं छोड़ने की दी सलाह

    • हालांकि इसके बाद जब चैटजीपीटी से यूजर ने कहा कि इसके लिए वह अपनी नौकरी छोड़ने जा रहा है, तो एआई बॉट ने उसे रोकने की कोशिश की। उसने कहा कि इसके लिए अपनी नौकरी मत छोड़ो। कम से कम अभी तो नहीं।
    • यूजर ने कहा कि उसने तो अपना इस्तीफा मेल कर दिया है। इस पर चैटजीपीटी ने उसके कहा कि इस स्थिति को सुधारना पड़ेगा। एआई बॉट ने कई सुझाव भी दिए, जिससे इस्तीफे को वापस लिया जा सके। यूजर ने इस चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, तो यह वायरल हो गया। इस पर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं।

    यह भी पढ़ें: ChatGPT पर झूठी जानकारी फैलाने का इल्ज़ाम, नॉर्वे के शख्स की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप

    comedy show banner
    comedy show banner