Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लव लैटर के लिए 500 पुश-अप्स', फौजी ने शेयर किया प्रेमिका का हाथ से लिखा पत्र; Viral हुई प्रेम कहानी

    500 Push-Ups For Love Letter एक पूर्व सेना अधिकारी ने अपनी प्रेमिका (अब पत्नी) द्वारा लिखा गया एक पुराना प्रेम पत्र शेयर किया है जो वायरल हो गया है। उन्होंने बताया कि 2001 में ट्रेनिंग के दौरान उन्हें इस पत्र को पाने के लिए 500 पुश-अप्स लगाने पड़े थे। यूजर्स इस भावुक कहानी से काफी प्रभावित हैं और उनकी इस अनूठी प्रेम कहानी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

    By Digital Desk Edited By: Deepti Mishra Updated: Mon, 25 Aug 2025 02:31 PM (IST)
    Hero Image
    सेना के जवान को प्रेम पत्र के लिए लगाने पड़े थे 00 पुश-अप्स, वायरल हुई प्रेम कहानी।

    डिजिटल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। एआई और सोशल मीडिया के दौर में लोगों का एक-दूसरे से संपर्क करना बहुत आसान है। घर से दूर विदेश में जा बसे अपनों की न सिर्फ आवाज सुन सकते हैं, बल्कि शक्ल भी देख लेते हैं, लेकिन एक दौर ऐसा भी था, जब लोग अपनों तक अपनी भावनाएं पहुंचाने के लिए चिट्ठी लिखते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी ने हाथ से लिखा गया अपनी प्रेमिका (अब पत्‍नी) का कई पन्नों के पत्र का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कैप्‍शन में लिखा है- यह उस दौर की बात है, जब घर से आई चिट्ठी और प्रेमिका के पत्र के लिए पुश अप्स लगाने पड़ते थे। इस लव लेटर के लिए 500 पुश अप्स लगाने पड़े थे। पूर्व सैनिक का यह पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, लोग तारीफ करते नहीं थक रहे है।

    सोशल मीडिया पर अपनी जवानी के दिनों का प्रेम पत्र शेयर करने वाले पूर्व सैनिक का नाम कैप्टन धर्मवीर सिंह है। कैप्‍टन ने पत्र का वीडियो बनाकर शेयर किया है। वीडियो में गुलाम अली की मशहूर गजल- 'चुपके-चुपके रात दिन आंसू बहाना याद है, हमको अब तक आशिकी का वो ज़माना याद है' सुनाई पड़ रही है।

    कैप्टन धर्मवीर सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-

    ''मैंने 1 नवंबर 2001 को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्‍नई ज्वाइन की थी। यह लेटर 10 दिसंबर 2001 को मेरी उस समय की प्रेमिका, जो कि अब पत्‍नी हैं, ने लिखा था। उस वक्त एक छोटी चिट्ठी और कार्ड आने में 100- 50 पुश-अप्स मारने होते थे, तब सीनियर्स हमारी चिट्ठियां हमें दे देते थे। यह हमारी एक परंपरा थी, जिसे हम सब साथी बड़े प्यार से और खुशी-खुशी निभाते थे।

    ये वाली चिट्ठी कुछ ज्यादा ही बड़ी थी, इसका वजन देख कर ही सीनियर्स ने पुशअप्स का काउंट 500 कर दिया। मैं कोई रैम्बो नहीं था, मैंने बीच-बीच में रुका, ब्रेक लिखा और फाइनली दो घंटे में 500 पुश अप्स लगा लिए और पत्र मिल गया। यह अकादमी में मुझे मिला पहला पत्र था। अच्छा ज़माना था वो चिट्ठियों का, लिखने में जितनी शिद्दत लगती थी उतनी ही लांग लास्टिंग फीलिंग्स भी होती थीं।''

    View this post on Instagram

    A post shared by Capt. Dharmveer Singh (@capt_dvs)

    यूजर्स ने पोस्‍ट पर लुटाया प्‍यार

    कैप्टन धर्मवीर सिंह के इस वीडियो को अब तक 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। एक लाख से ज्यादा लोगो ने इंस्टाग्राम पर लाइक किया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने वाले ज्यादातर यूजर्स पूर्व सैन्य अधिकारी की प्रेम कहानी से खासा प्रभावित नजर आ रहे हैं। कुछ ने सुंदर लिखावट की तारीफ की है तो किसी ने दिल खोलकर और धैर्य के साथ एक पत्र में इतनी सारी भावनाएं व्यक्त करने की सराहना की है।

    एक यूजर ने सैनिक से पूछा कि क्या वह प्रेमिका अब आपकी पत्नी है तो कैप्टन धर्मवीर ने जवाब दिया- हां, वह जुड़वा बच्‍चों की मां भी है। एक अन्य यूजर ने लिखा- इस लेटर मत कहिए, यह तो जिंदगी का महाकाव्य है। एक अन्य यूजर ने लिखा है- मेरा हमेशा से सपना है कि कोई मेरे लिए ऐसा पत्र लिखे।

    यह भी पढ़ें- Jamui News: सड़क पर दिखी महिला पुलिसकर्मी की दबंगई, पहले चाबी खींची फिर जड़ दिया थप्पड़