Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamui News: सड़क पर दिखी महिला पुलिसकर्मी की दबंगई, पहले चाबी खींची फिर जड़ दिया थप्पड़

    जमुई में वाहन चेकिंग के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी ने बिना हेलमेट बाइक सवार युवक को थप्पड़ मार दिया। वीडियो वायरल होने पर लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं उनका कहना है कि नियम तोड़ने पर कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस प्रशासन ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है लेकिन जांच की बात कही है।

    By Manikant Singh Edited By: Nishant Bharti Updated: Mon, 25 Aug 2025 01:06 PM (IST)
    Hero Image
    वाहन चेकिंग के दौरान महिला पुलिसकर्मी ने बाइक सवार को जड़ा थप्पड़

    संवाद सहयोगी, जमुई। जमुई में वाहन चेकिंग के दौरान महिला पुलिसकर्मी द्वारा बाइक सवार युवक को थप्पड़ मारे जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो 19 अगस्त का बताया जाता है। हालांकि, दैनिक जागरण इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में क्विक रिस्पांस टीम की एक महिला सिपाही वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चालक को थप्पड़ मारती नजर आ रही है। घटना शहर के अतिथि पैलेस चौक के पास की बताई जा रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो युवक बिना हेलमेट बाइक पर सवार होकर जा रहे हैं।

    महिला सिपाही ने उन्हें रोकने की कोशिश की, कुछ दूर तक चलती बाइक से चाबी खींच ली। इसके बाद बाइक सवार को बीच सड़क पर दो-चार थप्पड़ जड़ दिए। इतना ही नहीं, मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी को बुलाकर फिर से महिला सिपाही ने युवक के गाल पर एक और थप्पड़ मार दिया। इस दौरान युवक से जमकर बहस भी की गई और उसकी बाइक की चाभी कब्जे में ले ली गई।

    घटना के बाद चालक भौचक्का रह गया, वहीं आसपास खड़े लोग भी हैरानी से यह सब नजारा देखते रहे।वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोग पुलिस की इस कार्रवाई को अनुचित बता रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि क्या यातायात नियमों की आड़ में आम नागरिकों के साथ इस तरह का व्यवहार सही है?

    कई लोगों का कहना है कि नियम तोड़ने पर कार्रवाई कानून के तहत होनी चाहिए, न की सड़क पर थप्पड़ मारकर।इस पूरे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

    वायरल वीडियो के संबंध में एसडीपीओ सतीश सुमन से पूछे जाने पर उन्होंने कुछ बताने से परहेज किया। केवल इतना कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी। बहरहाल यह घटना एक बार फिर से पुलिस की कार्यशैली और जनता से उनके व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़ा करती है।