Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Viral Video: 'डोला रे डाला' गाने पर थिरके दो लड़के, डांस देखकर ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित की आ जाएगी याद

    By Piyush KumarEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 03 Jan 2023 03:24 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो लड़के इस गाने पर थिरक रहे हैं। इस वीडियो की सबसे रोचक बात यह है कि कनाडा के एलेक्स वॉन्ग और भारत के जैनिल मेहता कलरफुल लहंगे में देवदास के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    दो लड़कों ने डोला रे डाला गाने पर डांस करते हुए वायरल वीडियो। (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देवदास फिल्म में ऐश्वार्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) और माधुरी दीक्षित  (Madhuri Dixit Nene) ने 'डोला रे डाला' गाने पर ऐसा धमाकेदार डांस किया, जो हमेशा याद रहेगी। दो दशक बीत जाने के बावजूद यह गाना आज भी जब बजता है तो लोग झूम उठते हैं। अक्सर इस गाने पर लड़कियों को थिरकते हुए देखा जाता है। लेकिन, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़के इस गाने पर डांस कर रहे हैं। इस वीडियो की सबसे रोचक बात यह है कि कनाडा के एलेक्स वॉन्ग और भारत के जैनिल मेहता कलरफुल लहंगे में देवदास के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों न्यू यॅार्क की स्ट्रीट पर डांस कर रहे हैं। यह डांस रील इंस्टाग्राम पर मौजूद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो को अभी तक 2 लाख 45 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, 1,77,871 लोग इनकी वीडियो को लाइक कर चुके हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'जब न्यूयॉर्क शहर में दो डांसर्स ने एक साथ 'डोला' किया। रेस्ट इन पीस! पैर। हमारे पैरों को शांति मिले।

    View this post on Instagram

    A post shared by Alex Wong (@alexdwong)

    गौरतलब है कि इस वीडियो पर कई यूजर्स ने शानदार कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा, आखिर इस वीडियो में ऐश्वार्या राय और माधुरी दीक्षित कौन हैं? वहीं एक अन्य यूजर लिखा, खाली पैर इस गाने पर डांस करना! यह काफी कूल वीडियो है। जिस समय कुछ मर्द युद्ध पर जा रहे हैं, उस समय कुछ लोग डांस करते हुए कुछ बेहतर कर रहे हैं। यह देखकर काफी अच्छा लगा।

    बता दें कि कनाडा के एलेक्स वॉन्ग एक टिकटॅाकर हैं। उन्होंने डांस के कई वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किए हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Alex Wong (@alexdwong)

    वहीं, जैनिल मेहता ने भी कई डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। 

    यह भी पढ़ें: Gutakha Dance Viral Video: गुटखा खाने जैसे स्टाइल में शख्स ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख हर कोई हुआ हैरान

    View this post on Instagram

    A post shared by New York Photographer / SOJIN (@7heavensnyc)