Gutakha Dance Viral Video: गुटखा खाने जैसे स्टाइल में शख्स ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख हर कोई हुआ हैरान
Gutakha Dance Viral Video वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स शादी कार्यक्रम में नागिन डांस नहीं बल्कि गुटखा डांस करता हुआ नजर आ रहा है। लोग शख्स के डांस को देखकर काफी हैरान हो रहे है और साथ ही काफी हंस भी रहे है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Gutakha Dance Viral Video: अतरंगी डांस के बिना शादी-ब्याह अधूरा है। भारतीय शादियों में जो मनोरंजन देखने को मिलता है वह कहीं और देखने को मिल ही नहीं सकता। अंकल का गोविंदा के अंदाज में नाचने से लेकर बारातियों के जबरदस्त नागिन डांस तक, इंटरेनट पर ऐसे कई डांस काफी तेजी से वायरल हुए है। आजकल ऐसे डांस का ट्रेंड भी चल रहा है।
सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक डांस मूव्स देखने को मिलते हैं। इसी कड़ी में अब एक और डांस मूव्स इटंरनेट पर धमाल मचा रहा है, जिसमें एक शख्स गुटखा डांस करता हुआ नजर आ रहा है। लोग इस डांस को देखकर काफी हैरान होने के साथ-साथ काफी हंस भी रहे हैं।
गुटखा डांस वायरल
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स शादी कार्यक्रम में नागिन डांस नहीं बल्कि गुटखा डांस करता हुआ नजर आ रहा है। लोग शख्स के डांस को देखकर काफी हैरान हो रहे है और साथ ही काफी हंस भी रहे है। लोगों ने शख्स के अनोखे डांस मूव्स की वीडियो को काफी शेयर भी किया है। वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स गुटखा खाने जैसे स्टाइल में डांस कर रहा है।
शख्स ने बकायदा खैनी की तरह उसे हाथ में लेकर रगड़ा और फिर अपने मुंह में बड़े ही अनोखे अंदाज से डाल लिया। इसके बाद वह जबरदस्त तरीके से नाचने लगा। नागिन और गोविंदा स्टाइल वायरल होने के बाद अब गुटखा स्टाइल सबसे ज्यादा इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
लाखों बार देखा जा चुका है वीडियो
इंस्टाग्राम butterfly__mahi नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 55 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया हैं। वीडियो को देख लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।