Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Video: बड़े ही मजेदार स्टाइल में शख्स ने बेचे मोमोज, अंग्रेजी सुनकर हैरान हुए लोग; कहा- ट्यूशन खोल लो

    By Shalini KumariEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Mon, 28 Aug 2023 05:53 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर एक मोमोज बेचने वाले शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अंग्रेजी बोलते नजर आ रहा है। शख्स ने बताया कि वो घर पर बने मोमोज को बादाम ...और पढ़ें

    Hero Image
    सोशल मीडिया पर अंग्रेजी में मोमोज बेचने वाले शख्स का वीडियो वायरल

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। सोशल मीडिया पर आए दिन फूड ब्लॉगिंग और खाने की मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई वीडियो में तो वेंडर्स और दुकानदारों को बड़े ही मजेदार अंदाज में अपना सामान बेचते हुए देखा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंग्रेजी बोलकर बेचे मोमोज

    ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सड़क के किनारे के मोमोज का टेबल लगा हुआ है, लेकिन इस स्पॉट की सबसे खास बात है कि इसको बेचने वाला व्यक्ति एक प्रोफेसर है। दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक अंग्रेजी का प्रोफेसर अंग्रेजी बोल-बोलकर मोमोज बेच रहा है। इसका ये अंदाज वहां मौजूद लोगों और सोशल मीडिया पर यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

    सोशल मीडिया पर इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @lifewithdarpan ने हाल ही में पोस्ट किया है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सड़क किनारे मोमोज बेचने वाला ये व्यक्ति अंग्रेजी का प्रोफेसर है। हालांकि, वीडियो में जिस तरह से यह अंग्रेजी में मोमोज बेच रहा है, उसको सुनकर यकीन हो जाएगा कि यह शख्स वाकई बहुत पढ़ा-लिखा इंसान है।

    वीडियो में दुकान का नाम 'मैड अबाउट मोमोज' है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "अंग्रेजी के प्रोफेसर, बादाम की चटनी और शेजवान सॉस के साथ घर का बना मोमोज बेच रहे हैं। 2 घंटे में बेच देते हैं सारे मोमोज।" इसके साथ ही कैप्शन में बताया गया है कि यह लखनऊ की चटोरी गली का वीडियो है। इसके 10 पीस वेज मोमोज का दाम 100 रुपये है, जो दुकान शाम के 4 बजे से शाम के 6 बजे तक लगती है।

    वीडियो में शख्स अंग्रेजी में बोल रहा है कि वो मोमोज को बहुत सफाई और स्वच्छता से बनाते हैं और लोगों को उसका टेस्ट बहुत पसंद आएगा। आप जैसे ही यह मोमोज खाएंगे आपको इसके अंदर पड़ी सामग्री का स्वाद भी पता चल जाएगा। इस व्यक्ति के मोमोज बेचने का तरीका लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है।

    लोगों ने किए मजेदार कमेंट

    इस वायरल वीडियो पर अब तक 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और कई यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "भैया को आइलेट का एग्जाम दिलवाना चाहिए, जिससे वो कनाडा जाकर मोमोज बेच सकें।" दूसरे ने कहा कि ग्रामेटिकली फॉर्म से तैयार मोमोज। एक अन्य यूजर ने लिखा, "मोमोज बेचने में अंग्रेजी की क्या जरूरत।"

    एक यूजर ने इस व्यक्ति की तारीफ करते हुए लिखा, "इनका मजाक किसी को नहीं बनाना चाहिए, बल्कि इस बात से खुश होना चाहिए कि उन्हें जो अच्छा लग रहा है, वो उस काम को कर रहे हैं।" एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, "इतनी इंग्लिश तो मेरे इंग्लिश का टीचर भी नहीं बोलते।"