Viral Story: चमत्कार! 3 घंटे तक बच्चे की रुक गई थी दिल की धड़कन, डाक्टरों ने ऐसे बचाई जान
Heart Stopped working कनाडा में वायलन सॉन्डर्स नाम का एक 20 महीने का लड़का 24 जनवरी को एक होम डेकेयर के आउटडोर पूल में गिर गया था। डॉक्टर्स ने बच्चे को बचाने के लिए एक अद्भुत प्रयास किया जिसकी कोई भी कल्पना नहीं कर सकता।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इसे कहते हैं असली चमत्कार! कनाडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक 20 महीने का लड़के का दिल 3 घंटे तक के लिए धड़कना बंद हो गया था। बता दें कि एक मासूम बच्चे की तीन घंटे तक धड़कन रूकी रही जिसके बावजूद डॉक्टर्स ने हिम्मत नहीं हारी और बच्चे को दोबारा से एक नया जीवन दिया।
20 महीने का बच्चा गिर गया था पूल में
दरअसल, कनाडा में पेट्रोलिया में एक होम डेकेयर के आउटडोर पूल में वायलन सॉन्डर्स नाम का एक 20 महीने का लड़का 24 जनवरी को गिर गया था बच्चा करीब पांच मिनट तक पूल में ही रहा और जब अग्निशामकों ने उसे निकाला, तो वह ठंडा पड़ चुका था। ऐसा लग रहा था कि बच्चे में अब जान ही नहीं है। इसके बाद जब बच्चे को चार्लोट एलेनोर एंगलहार्ट अस्पताल ले जाया गया वहां डॉक्टर्स ने बच्चे को बचाने के लिए एक अद्भुत प्रयास किया जिसकी कोई भी कल्पना नहीं कर सकता।
तीन घंटे तक लगातार दिया गया सीपीआर
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक,बच्चे की हालत को देखते ही सभी डॉक्टरों और नर्सों ने अपना काम बंद कर वायलन को बचाने में जुट गए और उन्होंने बारी-बारी से बच्चे को तीन घंटे तक लगातार सीपीआर दिया।
डॉक्टर ने इसे टीम वर्क बताया
डॉक्टर टेलर के अनुसार, यह एक टीम वर्क था और सभी के प्रयास से बच्चे कि जान बचाई गई। बच्चे को बचाने के लिए सभी ने एक साथ मिलकर प्रयास किया उस व्यक्त का माहौल ऐसा था कि लैब टेक में कोई कमरे में पोर्टेबल हीटर रख रहे थे तो किसी, ईएमएस कर्मियों ने कंप्रेशर्स के माध्यम से घूमने और अपने वायुमार्ग के प्रबंधन में मदद की। हालांकि अब वायलन को 6 फरवरी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।