Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Story: चमत्कार! 3 घंटे तक बच्चे की रुक गई थी दिल की धड़कन, डाक्‍टरों ने ऐसे बचाई जान

    By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 23 Feb 2023 11:25 AM (IST)

    Heart Stopped working कनाडा में वायलन सॉन्डर्स नाम का एक 20 महीने का लड़का 24 जनवरी को एक होम डेकेयर के आउटडोर पूल में गिर गया था। डॉक्टर्स ने बच्चे को बचाने के लिए एक अद्भुत प्रयास किया जिसकी कोई भी कल्पना नहीं कर सकता।

    Hero Image
    वायलन सॉन्डर्स की रुक गई थी दिल की धड़कन

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इसे कहते हैं असली चमत्कार! कनाडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक 20 महीने का लड़के का दिल 3 घंटे तक के लिए धड़कना बंद हो गया था। बता दें कि एक मासूम बच्चे की तीन घंटे तक धड़कन रूकी रही जिसके बावजूद डॉक्टर्स ने हिम्मत नहीं हारी और बच्चे को दोबारा से एक नया जीवन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 महीने का बच्चा गिर गया था पूल में

    दरअसल, कनाडा में पेट्रोलिया में एक होम डेकेयर के आउटडोर पूल में वायलन सॉन्डर्स नाम का एक 20 महीने का लड़का 24 जनवरी को गिर गया था बच्चा करीब पांच मिनट तक पूल में ही रहा और जब अग्निशामकों ने उसे निकाला, तो वह ठंडा पड़ चुका था। ऐसा लग रहा था कि बच्‍चे में अब जान ही नहीं है। इसके बाद जब बच्‍चे को चार्लोट एलेनोर एंगलहार्ट अस्पताल ले जाया गया वहां डॉक्टर्स ने बच्चे को बचाने के लिए एक अद्भुत प्रयास किया जिसकी कोई भी कल्पना नहीं कर सकता।

    तीन घंटे तक लगातार दिया गया सीपीआर

    एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक,बच्चे की हालत को देखते ही सभी डॉक्‍टरों और नर्सों ने अपना काम बंद कर वायलन को बचाने में जुट गए और उन्होंने बारी-बारी से बच्चे को तीन घंटे तक लगातार सीपीआर दिया।

    डॉक्टर ने इसे टीम वर्क बताया 

    डॉक्‍टर टेलर के अनुसार, यह एक टीम वर्क था और सभी के प्रयास से बच्चे कि जान बचाई गई। बच्चे को बचाने के लिए सभी ने एक साथ मिलकर प्रयास किया उस व्यक्त का माहौल ऐसा था कि लैब टेक में कोई कमरे में पोर्टेबल हीटर रख रहे थे तो किसी, ईएमएस कर्मियों ने कंप्रेशर्स के माध्यम से घूमने और अपने वायुमार्ग के प्रबंधन में मदद की। हालांकि अब वायलन को 6 फरवरी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

    यह भी पढ़ें- Viral Video: रूठे डॉगी को घर ले जाने के लिए शख्स ने अपनाई निंजा टेक्निक, वायरल हो रहा क्यूट वीडियो

    यह भी पढ़ें- Viral Video: पैसे बचाने के लिए शख्स ने लगाया ऐसा धांसू जुगाड़, वीडियो देख चकरा जाएगा सिर