Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Video: युवा लड़की की बल्लेबाजी देख सचिन तेंदुलकर हुए प्रभावित, वीडियो शेयर कर की तारीफ

    By Ashisha Singh RajputEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Wed, 15 Feb 2023 07:12 PM (IST)

    Viral Video सोशल मीडिया पर एक लड़की के क्रिकेट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह लड़की जबदस्त बल्लेबाजी करती हुई नजर आ रही है। पूरी खबर पढ़ें क्या है इस वीडियो की कहानी-

    Hero Image
    इस मैच में लड़की एक के बाद एक छक्के मारती है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। हमारे देश के युवा बेहद प्रतिभाशाली हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है। गली-मोहल्लों के छोटे बच्चों के भीतर एक से बढ़कर एक टैलेंट दिख जाता है। कहते हैं पूत के पांव में दिख जाते हैं। ऐसी ही एक युवा बच्ची के टैलेंट से खुद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर प्रभावित हो गए। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लड़की की जबदस्त बल्लेबाजी का वीडियो शेयर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़की के कौशल ने सबको चौंकाया

    राजस्थान के बाड़मेर में एक युवा लड़की का एक से एक धांसू क्रिकेट शॉट मारने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां तक ​​कि महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का ध्यान भी इस वीडियो ने अपनी ओर खींचा है। इस क्लिप में लड़की कुछ लड़कों के साथ गांव में खेलती हुई नजर आ रही है। इस मैच में लड़की एक के बाद एक छक्के मारती है। लड़की का यह कौशल देख लोग चौंक जा रहे हैं।

    लड़की का वीडियो हुआ वायरल

    इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने के बाद से यह तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो पर 1.9 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वह 69 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इसके साथ ही 7500 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ‌इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भर-भर कर कमेंट भी कर रहे हैं।

    एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अविश्वसनीय शॉट्स!' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'ब्रावो! क्या मैच खेल रही यह लड़की' वहीं, अन्य यूजर ने लिखा, 'यह वीडियो देखकर मजा आ गईं।'

    ये भी पढ़ें- एग्री-स्टार्टअप की सफलता के लिए नया आइडिया, सस्ता प्रोडक्ट और शुरू से फंडिंग के प्रयास जरूरी

    ये भी पढ़ें- Fact Check Story: फर्जी है बिजली बिल का भुगतान अपडेट नहीं होने पर कनेक्शन काटने का मैसेज, सावधान रहें