Viral Video: युवा लड़की की बल्लेबाजी देख सचिन तेंदुलकर हुए प्रभावित, वीडियो शेयर कर की तारीफ
Viral Video सोशल मीडिया पर एक लड़की के क्रिकेट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह लड़की जबदस्त बल्लेबाजी करती हुई नजर आ रही है। पूरी खबर पढ़ें क्या है इस वीडियो की कहानी-
नई दिल्ली, जेएनएन। हमारे देश के युवा बेहद प्रतिभाशाली हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है। गली-मोहल्लों के छोटे बच्चों के भीतर एक से बढ़कर एक टैलेंट दिख जाता है। कहते हैं पूत के पांव में दिख जाते हैं। ऐसी ही एक युवा बच्ची के टैलेंट से खुद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर प्रभावित हो गए। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लड़की की जबदस्त बल्लेबाजी का वीडियो शेयर किया।
Kal hi toh auction hua.. aur aaj match bhi shuru? Kya baat hai. Really enjoyed your batting. 🏏👧🏼#CricketTwitter #WPL @wplt20
(Via Whatsapp) pic.twitter.com/pxWcj1I6t6
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 14, 2023
लड़की के कौशल ने सबको चौंकाया
राजस्थान के बाड़मेर में एक युवा लड़की का एक से एक धांसू क्रिकेट शॉट मारने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां तक कि महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का ध्यान भी इस वीडियो ने अपनी ओर खींचा है। इस क्लिप में लड़की कुछ लड़कों के साथ गांव में खेलती हुई नजर आ रही है। इस मैच में लड़की एक के बाद एक छक्के मारती है। लड़की का यह कौशल देख लोग चौंक जा रहे हैं।
लड़की का वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने के बाद से यह तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो पर 1.9 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वह 69 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इसके साथ ही 7500 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भर-भर कर कमेंट भी कर रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अविश्वसनीय शॉट्स!' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'ब्रावो! क्या मैच खेल रही यह लड़की' वहीं, अन्य यूजर ने लिखा, 'यह वीडियो देखकर मजा आ गईं।'
ये भी पढ़ें- एग्री-स्टार्टअप की सफलता के लिए नया आइडिया, सस्ता प्रोडक्ट और शुरू से फंडिंग के प्रयास जरूरी
ये भी पढ़ें- Fact Check Story: फर्जी है बिजली बिल का भुगतान अपडेट नहीं होने पर कनेक्शन काटने का मैसेज, सावधान रहें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।