Viral: 'ट्रंप ने मुनीर को खाना इसलिए खिलाया क्योंकि...' व्हाउट हाउस पहुंचे PAK आर्मी चीफ की सोशल मीडिया पर जमकर हुई किरकिरी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को लंच मीटिंग के लिए पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर को आमंत्रित किया था। यह मुलाकात व्हाइट हाउस में हुई थी। ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान में संघर्ष को बढ़ने से रोकने के लिए आसिम मुनीर की तारीफ की थी। सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं की मुलाकात की खूब चर्चा हो रही है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पाकिस्तान आर्मी चीफ को लंच पर आमंत्रित किया था। दोनों की मुलाकात व्हाइट हाउस में हुई। व्हाइट हाउस ने कहा कि जनरल असीम मुनीर के साथ ट्रंप का लंच तय किया गया था, क्योंकि उन्होंने (मुनीर) भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने के लिए ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार देने की अपील की थी ।
दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई उसे सार्वजनिक नहीं किया गया। सोशल मीडिया पर इन दोनों की मुलाकात की चर्चा खूब हो रही है। दोनों की मुलाकात को लेकर कई यूजर्स ने दिलचस्प कमेंट्स किए। एक्स पर एक यूजर ने लिखा, , ट्रंप मुनीर को मुफ्त भोजन दे रहे हैं ताकि समय आने पर पाकिस्तान ईरान को धोखा दे सके।"
First visuals from Trump and Asim Munir's lunch emerge 😂 pic.twitter.com/nIbn67EfoN
— Meme Farmer (@craziestlazy) June 18, 2025
वहीं, फिल्म 3 इडियट्स के एक सीन को एडिट किया गया , मुनीर के हाथ में खाने का प्लेट है। कैप्शन में लिखा है, "ट्रंप और असीम मुनीर के लंच की पहली तस्वीरें सामने आईं।" वहीं, एक अन्य फिल्म की तस्वीर शेयर की गई, जिसमें एक कलाकार को ट्रंप के तौर पर दिखाया गया है। कलाकार कह रहा है,"नहाते समय खूब रगड़-रगड़ कर नहाना पड़ा, तभी गरीबी की बदबू मेरे शरीर से गई।"
Donald Trump after meeting Asim Munir : pic.twitter.com/CKaatyIT8l
— जेंटल मैन (@gentleman07_) June 18, 2025
क्लिप में कैप्शन था, "असिम मुनीर से मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप।"
वहीं, एक और फिल्म की क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें एक्टर अमरीश पुरी-अनिल कपूर की क्लासिक फिल्म रिश्ते के सीन दिखाए गए हैं । इसमें अमरीश पुरी कह रहे हैं, "तुमने अपनी जिंदगी में ऐसा केक कभी नहीं देखा होगा। आज मैं तुम्हें इसका स्वाद चखाऊंगा।"
इसके बाद वह अनिल के किरदार को जबरदस्ती केक खिलाता है और कहता है, "यह दुनिया की सबसे दुर्लभ शराब है, तुमने कभी इसकी खुशबू भी नहीं ली होगी। आज मैं तुम्हें इसे पिलाऊंगा।" किरदार कहता है, "तुम बेकार के दो कौड़ी के आदमी हो।"
Donald Trump with Asim Munir in White House pic.twitter.com/MWoj4Vg9xm
— Jo Kar (@i_am_gustakh) June 18, 2025
Asim Munir in @WhiteHouse 😂👇🏻
— maithun (@Being_Humor) June 18, 2025
pic.twitter.com/Lfs3ElvgXY
इस मीम का शीर्षक था, "व्हाइट हाउस में असीम मुनीर के साथ डोनाल्ड ट्रम्प।"
बता दें कि इस मुलाकात पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मैं उन्हें यहां इसलिए बुलाया क्योंकि मैं उन्हें युद्ध में न जाने और इसे समाप्त करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। प्रधानमंत्री मोदी कुछ समय पहले ही यहां से गए हैं और हम भारत और पाकिस्तान के साथ व्यापार समझौते पर काम कर रहे है। मैं बहुत खुश हूं। दो बहुत ही समझदार लोगों ने युद्ध जारी न रखने का फैसला किया। वे दो बड़ी परमाणु शक्तियां हैं। आज उनसे मिलकर मुझे सम्मानित महसूस हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।