Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral: 'ट्रंप ने मुनीर को खाना इसलिए खिलाया क्योंकि...' व्हाउट हाउस पहुंचे PAK आर्मी चीफ की सोशल मीडिया पर जमकर हुई किरकिरी

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को लंच मीटिंग के लिए पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर को आमंत्रित किया था। यह मुलाकात व्हाइट हाउस में हुई थी। ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान में संघर्ष को बढ़ने से रोकने के लिए आसिम मुनीर की तारीफ की थी। सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं की मुलाकात की खूब चर्चा हो रही है।

    By Digital Desk Edited By: Piyush Kumar Updated: Thu, 19 Jun 2025 08:24 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रंप और पाकिस्तान आर्मी चीफ से मुलाकात की तो सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किए कमेंट्स।(फोटो सोर्स: सोशल माीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पाकिस्तान आर्मी चीफ को लंच पर आमंत्रित किया था। दोनों की मुलाकात व्हाइट हाउस में हुई। व्हाइट हाउस ने कहा कि जनरल असीम मुनीर के साथ ट्रंप का लंच तय किया गया था, क्योंकि उन्होंने (मुनीर) भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने के लिए ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार देने की अपील की थी ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई उसे सार्वजनिक नहीं किया गया। सोशल मीडिया पर इन दोनों की मुलाकात की चर्चा खूब हो रही है। दोनों की मुलाकात को लेकर कई यूजर्स ने दिलचस्प कमेंट्स किए। एक्स पर एक यूजर ने लिखा, , ट्रंप मुनीर को मुफ्त भोजन दे रहे हैं ताकि समय आने पर पाकिस्तान ईरान को धोखा दे सके।"

    वहीं, फिल्म 3 इडियट्स के एक सीन को एडिट किया गया , मुनीर के हाथ में खाने का प्लेट है। कैप्शन में लिखा है, "ट्रंप और असीम मुनीर के लंच की पहली तस्वीरें सामने आईं।" वहीं, एक अन्य फिल्म की तस्वीर शेयर की गई, जिसमें एक कलाकार को ट्रंप के तौर पर दिखाया गया है। कलाकार कह रहा है,"नहाते समय खूब रगड़-रगड़ कर नहाना पड़ा, तभी गरीबी की बदबू मेरे शरीर से गई।"

    क्लिप में कैप्शन था, "असिम मुनीर से मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप।"

    वहीं, एक और फिल्म की क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें एक्टर अमरीश पुरी-अनिल कपूर की क्लासिक फिल्म रिश्ते के सीन दिखाए गए हैं । इसमें अमरीश पुरी कह रहे हैं, "तुमने अपनी जिंदगी में ऐसा केक कभी नहीं देखा होगा। आज मैं तुम्हें इसका स्वाद चखाऊंगा।"

    इसके बाद वह अनिल के किरदार को जबरदस्ती केक खिलाता है और कहता है, "यह दुनिया की सबसे दुर्लभ शराब है, तुमने कभी इसकी खुशबू भी नहीं ली होगी। आज मैं तुम्हें इसे पिलाऊंगा।" किरदार कहता है, "तुम बेकार के दो कौड़ी के आदमी हो।"

    इस मीम का शीर्षक था, "व्हाइट हाउस में असीम मुनीर के साथ डोनाल्ड ट्रम्प।"

    बता दें कि इस मुलाकात पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मैं उन्हें यहां इसलिए बुलाया क्योंकि मैं उन्हें युद्ध में न जाने और इसे समाप्त करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। प्रधानमंत्री मोदी कुछ समय पहले ही यहां से गए हैं और हम भारत और पाकिस्तान के साथ व्यापार समझौते पर काम कर रहे है। मैं बहुत खुश हूं। दो बहुत ही समझदार लोगों ने युद्ध जारी न रखने का फैसला किया। वे दो बड़ी परमाणु शक्तियां हैं। आज उनसे मिलकर मुझे सम्मानित महसूस हुआ।

    यह भी पढ़ें: 'क्या ओसामा बिना लादेन को भूल गया अमेरिका', ट्रंप और आसिम मुनीर की मुलाकात पर ऐसा क्यों बोले शशि थरूर?