Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्या ओसामा बिन लादेन को भूल गया अमेरिका', ट्रंप और आसिम मुनीर की मुलाकात पर ऐसा क्यों बोले शशि थरूर?

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 19 Jun 2025 09:01 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर को लंच पर बुलाने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी है। थरूर ने कहा कि अमेरिका को ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान द्वारा शरण देने की बात नहीं भूलनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान पोषित आतंकवादी भारत में लगातार हमले कर रहे हैं और उम्मीद जताई कि ट्रंप ने मुनीर से इस बारे में सवाल किए होंगे।

    Hero Image
    ट्रंप और आसिम मुनीर की मुलाकात पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तंज कसा।(फाइल फोटो)

     एएनआई, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को लंच मीटिंग के लिए पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर को आमंत्रित किया था। यह मुलाकात व्हाइट हाउस में हुई थी। ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान में संघर्ष को बढ़ने से रोकने के लिए आसिम मुनीर की तारीफ की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने टिप्पणी की है। थरूर ने कहा कि अमेरिका को साल 2001 में वर्ल्ड ट्रेड टावर पर हुए हमले के लिए जिम्मेदार अलकायदा के चीफ ओसामा बिन लादेन को भूलना नहीं चाहिए। जब अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को ढूंढा तो वो कहीं और नहीं पाकिस्तान में ही रह रहा था।

    अमेरिका को पाकिस्तान की गलती नहीं भूलनी चाहिए: शशि थरूर 

    शशि थरूर ने कहा,"कुछ सीनेटर्स और सांसदों ने पाक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। लेकिन अमेरिका के लोग ओसामा बिन लादेन को इतनी जल्दी नहीं भूल सकते। इस व्यक्ति पाकिस्तान ने शरण दी थी। पाकिस्तान की इस गलती को अमेरिका को नहीं भूलना चाहिए। वहीं, पाकिस्तान पोषित आतंकवादी लगातार भारत में आतंकी हमले को अंजाम दे रहे हैं।"

    उन्होंने आगे कहा,"मुझे उम्मीद है कि डाइनिंग टेबल पर राष्ट्रपति ट्रंप ने आसिम मुनीर को पाकिस्तान पोषित आतंकियों को लेकर सवाल पूछे होंगे। बता दें कि भारत ने स्पष्ट रूप से कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान सेना का अहम रोल है। खासकर पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर का।"

    वहीं, ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई में मारे गए आतंकियों के जनाजे में जिस तरह पाकिस्तान की सेना अधिकारियों की मौजूदगी थी, उसने दुनिया को यह दिखाया कि पाकिस्तान की सेना किस हद तक आतंकियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती है।