Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर शाम खुला गंगोत्री हाईवे, यमुनोत्री हाईवे के कई जगहों से नहीं हटा मलबा

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 20 May 2021 09:16 PM (IST)

    सीमांत जिला उत्तरकाशी में बीते 36 घंटे से बारिश का सिलसिला जारी है। जबकि गंगोत्री-यमुनोत्री की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। इसके अलावा बारिश के चलते गुरुवार सुबह छह बजे धरासू बैैंड के पास भूस्खलन होने से गंगोत्री हाईवे बाधित हो गया।

    Hero Image
    उत्‍तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे तीन और गंगोत्री हाईवे दो स्थानों पर बंद।

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी: सीमांत जिला उत्तरकाशी में बीते 36 घंटे से बारिश का सिलसिला जारी है। जबकि, गंगोत्री-यमुनोत्री की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। इसके अलावा बारिश के चलते गुरुवार सुबह छह बजे धरासू बैैंड के पास भूस्खलन होने से गंगोत्री हाईवे बाधित हो गया। वहीं यमुनोत्री हाईवे धरासू बैैंड समेत खरादी, खनेड़ा, किसाला पुल के पास मलबा आने से बाधित हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि देर शाम धरासू बैैंड के पास मलबा साफ कर दिया गया। इसके बाद गंगोत्री हाईवे सुचारू हो गया। वहीं यमुनोत्री हाईवे भी धरासू के पास खुल गया है, लेकिन अन्य जगहों से अभी मलबा नहीं हटाया गया है। उधर, धरासू बैैंड के पास भूस्खलन के चलते जिला मुख्यालय समेत तीनों तहसील क्षेत्रों में संचार सेवा ठप हो गई है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार 21 मई तक सड़क, बिजली, खाद्यान्न, रसोई गैस, पेयजल से जुड़े विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

    सड़क, बिजली, खाद्यान्न, रसोई गैस, पेयजल से जुड़े विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश

    उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार 21 मई तक सड़क, बिजली, खाद्यान्न, रसोई गैस, पेयजल से जुड़े विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। कोविड काल के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित न हो इसके मध्यनजर सीमा सड़क संगठन, एनएच और लोनिवि ने भूस्खलन प्रभावित स्थानों पर अपनी टीमें भी तैनात की हैं।

    जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि बुधवार से जनपद में बारिश हो रही है। सभी विभागों को अलर्ट रहने को कहा गया गया है। जनपद में यातायात को सुचारू रखने के लिए जगह-जगह मशीनें व कर्मचारी तैनात करने के आदेश दिए गए हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम भी पूरी तरह से अलर्ट है। कोविड अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन और दवा भी पहले ही उपलब्ध करा दी गई है। जिससे उपचार में किसी मरीज को परेशानी न हो।

    यह भी पढ़ें-देहरादून : चकराता के बिजनाड़ में बादल फटा, एक युवक की मौत; दो लापता

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें