उत्तरकाशी में पेपर लीक के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन, CBI जांच की मांग
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उत्तराखंड क्रांति दल और उत्तराखंड बेरोजगार संघ के नेतृत्व में युवाओं ने बाजार में जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने परीक्षा रद्द करने सीबीआई जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

जासं, उत्तरकाशी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण को लेकर उत्तरकाशी में युवाओं ने प्रदर्शन किया।
उत्तराखंड क्रांति दल, उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में सैकड़ों की संख्या में युवक-युवतियां बाजार में जुलूस प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।
जहां उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर परीक्षा को निरस्त करने पूरे मामले की सीबीआई जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।