Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: अब खराब होने लगी श्रमिकों की तबीयत, आंखों में जलन और बुखार ने बढ़ाई परेशानी

    By Shailendra prasadEdited By: Swati Singh
    Updated: Sat, 25 Nov 2023 09:24 AM (IST)

    Uttarkashi Tunnel Rescue Operationसिलक्यारा में तैनात चिकित्सक डा. प्रेम पोखरियाल ने बताया कि सुरंग में फंसे श्रमिकों का हौसला बरकरार है और वह तनाव मुक्त हैं। शुक्रवार दोपहर फिजिशियन डा. पोखरियाल और मनोचिकित्सक डा. प्रिया त्यागी ने सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों से बात कर उनका हालचाल जाना। पिछले 13 दिनों से सुरंग में फंसे कुछ श्रमिकों में हल्का बुखार आंखों में जलन जैसी शिकायतें सामने आई हैं।

    Hero Image
    सुरंग में फंसे श्रमिकों में हल्के बुखार व अनिद्रा की शिकायत

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 41 श्रमिकों को सही सलामत बाहर निकालने के लिए पिछले 13 दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बार-बार बाधाएं आने से ये इस ऑपरेशन में अब तक 13 दिन लग गए और अब 14वें दिन भी आस लगी है। इसी बीच अब टनल के अंदर फंसे श्रमिकों की तबीयत भी बिगड़ने लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले 13 दिनों से सुरंग में फंसे कुछ श्रमिकों में हल्का बुखार, आंखों में जलन जैसी शिकायतें सामने आई हैं। फिजिशियन और मनोचिकित्सक निरंतर श्रमिकों का हालचाल जान रहे हैं और उनकी शिकायतों का निदान करने के साथ जरूरी दवाएं भी दी जा रही हैं।

    कुछ श्रमिकों को होने लगी है दिक्कत

    सिलक्यारा में तैनात चिकित्सक डा. प्रेम पोखरियाल ने बताया कि सुरंग में फंसे श्रमिकों का हौसला बरकरार है और वह तनाव मुक्त हैं। शुक्रवार दोपहर फिजिशियन डा. पोखरियाल और मनोचिकित्सक डा. प्रिया त्यागी ने सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों से बात कर उनका हालचाल जाना।

    यह भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Rescue Operation Live Update: मशीन नहीं करा पा रही पार...अब वर्टिकल ड्रिलिंग पर विचार; थोड़ी देर में होने वाली है अहम मीटिंग

    तीन से चार श्रमिकों ने स्वास्थ्य संबंधित परेशानी बताई। उन्हें जरूरी दवाएं दी गई। सुरंग में स्थापित आडियो कम्युनिकेशन सेटअप के माध्यम से अंदर फंसे श्रमिकों से बात कर चिकित्सकों ने उनका उत्साहवर्धन किया।

    श्रमिकों को भिजवाई गई दवाइयां

    डा. पोखरियाल ने बताया कि ओआरएस व विटामिन्स समेत अन्य दवाएं श्रमिकों के लिए भिजवाई गई। उन्होंने श्रमिकों को सलाह दी कि नियमित योग करें, आपस में किस्से-कहानी सुनाएं, पर्याप्त नींद लें और सुरंग के खाली स्पेस में टहलें। बताया कि ऑडियो कम्युनिकेशन सेटअप से श्रमिकों के साथ काफी अच्छे तरीके से बात हो रही है।

    यह भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Rescue: हर कदम एक नई चुनौती... रात भर जारी रही 41 जिंदगियों को बाहर निकालने की जद्दोजहद

    comedy show banner