Uttarkashi Tunnel Rescue Operation Update: राहत बचाव कार्य में देरी से बेचैन हुए मजदूरों के परिजन, घटनास्थल पर पहुंचे; जानें मौजूदा हालात
Uttarakhand Tunnel Collapse TodayUpdates: सिलक्यारा सुरंग में 41 श्रमिकों की जान जोखिम में है। रेस्क्यू की राह में कई तरह के अवरोध आ रहे हैं। जो मशीनें खोज बचाव के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचाई जा रही हैं, उन्हें सिलक्यारा पहुंचने में बदहाल सड़कों से जिल्लत झेलनी पड़ रही है। शुक्रवार को जल्द ही रेस्कयू फिर से शुरू होगा।

Uttarkashi Tunnel Rescue Operation Live Update: डिजिटल डेस्क, उत्तरकाशी। चारधाम ऑलवेदर परियोजना की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की जिंदगी बचाने के लिए बचाव अभियान (Uttarkashi Tunnel Rescue Operation) चल रहा है। पिछले 13 दिनों से टनल के अंदर फंसे श्रमिकों का स्वास्थ्य ठीक है। लगातार पाइप के जरिए श्रमिकों को खाना पहुंचाया जा रहा है। आज 14वें दिन उम्मीद की जा रही है सभी मजदूर सकुशल बाहर आ जाएंगे।
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation Latest Update in Hindi Read Here:- ..
उत्तरकाशी। BSNL के कर्मचारी कुंदन ने कहा, "सरकार के निर्देश पर यहां एक लैंडलाइन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए तार बिछाने का प्रयास किया जा रहा है। अंदर फंसे मजदूरों को लैंडलाइन (फोन) भेज दिया जाएगा ताकि वे अपने परिवार के सदस्यों से बात कर सकें।"
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया।
#WATCH उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में सिल्कयारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। pic.twitter.com/MeYw1KkmkW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
उत्तरकाशी। एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन (सेवानिवृत्त) ने कहा कि अच्छी खबर यह है कि अंदर फंसे 41 मजदूर ठीक हैं। उनके पास सभी चीजें जा रही है... मजदूरों के परिजन भी आ गए हैं और उन्होंने बात भी की है। वहीं बचाव अभियान में कुछ समस्याओं का हम सामना कर रहे हैं। ऑगर मशीन में क्षति हुई है। मशीन के उस हिस्से को बाहर लाने के लिए उन्नत मशीनरी की आवश्यकता है, जिसे भारतीय वायु सेना द्वारा हवाई मार्ग से लाया जा रहा है जो जल्द ही सुरंग स्थल पर पहुंच जाएगा।
उत्तरकाशी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन (सेवानिवृत्त) ने कहा, "हमें थोड़ा धैर्य रखना पड़ेगा। काम करने वालों पर किसी प्रकार का दवाब नहीं डालना है। याद रखना है कि जहां भी काम हो रहा है वे खतरनाक है।"
#WATCH सिल्क्यारा सुरंग बचाव अभियान | राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन (सेवानिवृत्त) ने कहा, "हमें थोड़ा धैर्य रखना पड़ेगा। काम करने वालों पर किसी प्रकार का दवाब नहीं डालना है। याद रखना है कि जहां भी काम हो रहा है वे खतरनाक है।" pic.twitter.com/uNtDUlxdzb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यहां फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए चल रहे बचाव अभियान का जायजा लेने के बाद सिल्कयारा सुरंग स्थल से रवाना हुए।
#WATCH | Uttarkashi: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami leaves from Silkyara tunnel site after taking stock of the rescue operation that is underway here to rescue 41 trapped workers. pic.twitter.com/DRdA7nnWEU
— ANI (@ANI) November 25, 2023
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेस्क्यू पर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि हर कोई काम कर रहा है। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार और सभी एजेंसियां अपना सो प्रतिशत काम कर रही हैं। पीएम मोदी स्थिति और श्रमिकों की स्थिति को लेकर चिंतित हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं और उम्मीद है कि ऑपरेशन जल्द से जल्द पूरा हो जाएगा
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "Everyone is working- from the central government to the state government and all the agencies. Everyone is putting in their full efforts. PM Modi is concerned about the situation and the… pic.twitter.com/QHVOEp2CCQ
— ANI (@ANI) November 25, 2023
Uttarkashi। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सुरंग से श्रमिकों को निकालने पर सभी विकल्पों पर हो रहा विचार। ड्रिलिंग में फंसे मशीन के ब्लेड को तेजी से काटने के लिए बेंगलुरु से प्लाज्मा कटर मंगाया जा रहा। अभी एक घंटे में एक मीटर टुकड़े काटे जा रहे हैं। प्लाज्मा कटर से एक घंटे में 4 मीटर टुकड़ा काटा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद मैन्युअल ड्रिलिंग शुरू की जाएगी।
उत्तरकाशी। आज उत्तर प्रदेश से आए राज्य समन्वयक अरुण कुमार मिश्रा ने सुरंग के अंदर फंसे यूपी के आठ श्रमिकों से बातचीत की। सुरंग में फंसे उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के संतोष ने कहा कि मुझे बाहर निकालो।
उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्यसचिव डा एस एस संधू पहुंचे टनल का निरीक्षण करने।
#WATCH | Uttarkashi: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami leaves from Silkyara tunnel site after taking stock of the rescue operation that is underway here to rescue 41 trapped workers. pic.twitter.com/DRdA7nnWEU
— ANI (@ANI) November 25, 2023
उत्तरकाशी। सिल्कयारा सुरंग बचाव अभियान पर अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ, अर्नोल्ड डिक्स ने कहा कि ऑगर मशीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। अब कोई ऑगर मशीन नहीं होगी। उससे ड्रिलिंग संभव नहीं। अब दूसरे विकल्प ही रास्ता बचा है। वर्टिकल, दूसरे छोर से और मैनुअल खुदाई। यानि रेस्क्यू अभी लंबा खींचेगा
#WATCH | On Silkyara tunnel rescue operation, International Tunneling Expert, Arnold Dix says, "There are multiple ways. Its not just one way... At the moment, everything is fine... You will not see the Augering anymore. Auger is finished. The auger (machine) has broken. Its… pic.twitter.com/j59RdWMG1a
— ANI (@ANI) November 25, 2023
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे 41 श्रमिकों के रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 14वां दिन है। पीएम मोदी ने एक बार फिर से सीएम धामी से रेस्क्यू के बारे में जानकारी ली है।
"The is taking detailed information every day about the well-being of the workers and the ongoing relief and rescue operations in Silkyara tunnel. Central agencies, state administration and teams of international experts are working together and soon we will be successful in… pic.twitter.com/5DNdjgfnGh
— ANI (@ANI) November 25, 2023
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग से ऑगर ड्रिलिंग मशीन के क्षतिग्रस्त ब्लेड बाहर लाए गए।
#WATCH | Damaged blades of the auger drilling machine brought out of Uttarkashis Silkyara tunnel, where operation is underway to rescue 41 trapped workers pic.twitter.com/OZe8TE9C0G
— ANI (@ANI) November 25, 2023
उत्तरकाशी। बीआरओ कर्मी वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए मशीनों को पहाड़ी की चोटी तक शीघ्रता से पहुंचाएंगे। एसजेवीएन और ओएनजीसी की टीमें सिल्कयारा सुरंग के ऊपर पहाड़ी पर पहुंच गई हैं। ड्रिलिंग मशीन आते ही वर्टिकल ड्रिलिंग का काम शुरू हो जाएगा।
SJVN and ONGC teams have reached the hill above the Silkyara tunnel. Vertical drilling work will start as soon as the drilling machine arrives. https://t.co/KtAn7MkRwh
— ANI (@ANI) November 25, 2023
उत्तरकाशी। सिल्कयारा सुरंग हादसे में रेस्क्यू के लिए पहुंची वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन। इस हादसे में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए लगातार 14वें दिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
उत्तरकाशी। खोज बचाव टीम से जुड़ी एजेंसियां अब वर्टिकल ड्रिलिंग पर विचार कर रही है। थोड़ी देर में मीटिंग साइट पर सबसे बड़ी बैठक होने वाली है। जिसमें वर्टिकल ड्रिलिंग शुरुआत करने का फैसला लिया जाएगा। ओएनजीसी, एसजीवीएनएल व बीआरओ अब वर्टिकल ड्रिलिंग की तैयारी मे है।
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों का खोज बचाओ अभियान निरंतर चल रहा है। मलबे में बनाई गई एस्केप टनल में गेट शुक्रवार शाम को ऑगर मशीन के कलपुर्जे क्षतिग्रस्त हुए। सुरंग में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि अब वर्टिकल ड्रिलिंग पर विचार किया जा रहा है। संभवतः आज ही वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू हो जाएगी। इसके लिए तैयारी भी की गई है। वर्टिकल ड्रिलिंग स्थल तक बीआरओ सड़क बना चुका है।
उत्तरकाशी। देश और विदेश के एक्सपर्ट को मिलाकर बनाई गई रेस्क्यू टीम को बस एक ब्रेकथ्रू का इंतजार है। यानी टनल में 6-6 मीटर के दो पाइप जैसे ही अंदर जाएंगे, रेस्क्यू टीम को एक बड़ा मौका मिल जाएगा और सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के बाहर आने का रास्ता खुल जाएगा।
उत्तरकाशी। सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए बचाव अभियान 14वें में प्रवेश कर गया। गत शुक्रवार की शाम को ऑगर मशीन का काम रोका गया। श्रमिकों को निकालने के लिए बनाई जा रही एस्केप टनल मशीन में मेटल आने के कारण राहत कार्य रोका गया। एस्केप टनल में आए मेटल को गैस कटर से काटा जा रहा है। अब मेनवली मलबा हटाने को लेकर विचार किया जा रहा है।
श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने का अभियान देर रात मंजिल के और करीब पहुंच गया है। पिछले कई दिन से सुरंग में कैद श्रमिकों तक पहुंचने के लिए सिलक्यारा की तरफ से स्टील के पाइपों से लगभग 60 मीटर लंबी निकासी सुरंग बनाई जा रही है।
सिलक्यारा सुरंग में कई दिनों से कैद रहने वाले 41 श्रमिकों बाहर निकालने के प्रयास में शासन अपनाएगा नई रणनीती जिससे आस और उम्मीदों को सांस मिली है।
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation Live Update: कुछ घंटों के भीतर अवरोधों को पार कर लिया जाएगा।, रात गहराने के साथ सरकारी मशीनरी की मुस्तैदी भी बढ़ती दिख रही। श्रमिकों की निकासी के लिए घटनास्थल पर एक्सपर्ट भी तैनात है
Uttarkashi Tunnel Rescue Live: उत्तराखंड के सिलक्यारा में 13 दिन से फंसी 41 जिंदगियों को बाहर निकालने का अभियान पल-पल परीक्षा ले रहा है। पिछले तीन दिन से धीमा पड़ा बचाव अभियान जैसे ही गति पकड़ता है, वैसे ही दूसरी चुनौती सामने आ जाती है
जारी है श्रमिकों को बाहर निकालने के प्रयास, सुंरग में तेजी से चल रहा अभियान। जल्द मिल सकता है नया अपडेट
Uttarkashi Tunnel Live Update: रेस्क्यू अभियान के बीच 5 मीटर तक कोई भारी वस्तु मौजूद नहीं है, जल्द आ सकती है बड़ी खबर, बचाव अभियान जारी...
"No heavy objects present up to 5 metres": Experts on Uttarkashi rescue operation
— ANI Digital (@ani_digital) November 24, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/pYMM3vYnOI#UttarakhandTunnelRescue #UttarakhandTunnel #TunnelRescue pic.twitter.com/Tgk1F7GB3h
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation Live Update: उत्तरकाशी सुरंग बचाव पर PMO के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा, "अभी स्थिति काफी ठीक है। कल रात हमें दो चीज़ों पर काम करना था। सबसे पहले, हमें मशीन के प्लेटफॉर्म का पुनर्गठन कर दिया और इसके बाद पाइप पर जो थोड़ा दबाव था उसे काटने का काम चल रहा है ये पूरा हो जाने के बाद हम ऑगर ड्रिलिंग की प्रक्रिया शुरू करेंगे। पार्सन्स कंपनी ने ग्राउंड पेनेट्रेशन रडार से जो अध्ययन किया है उसे हमें पता चला कि अगले 5 मीटर तक कोई धातु अवरोध नहीं है। इसका मतलब है कि हमारी ड्रिलिंग सुचारू होनी चाहिए।
#WATCH उत्तरकाशी सुरंग बचाव पर PMO के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा, "अभी स्थिति काफी ठीक है। कल रात हमें दो चीज़ों पर काम करना था। सबसे पहले, हमें मशीन के प्लेटफॉर्म का पुनर्गठन कर दिया और इसके बाद पाइप पर जो थोड़ा दबाव था उसे काटने का काम चल रहा है ये पूरा हो जाने के बाद… pic.twitter.com/Opc2IhJbj8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation Live Update: सिलक्यारा से लौटे एनएचआइडीसीएल के एमडी महमूद और नोडल अफसर डॉ नीरज खैरवाल। अब रेस्क्यू के शनिवार तक ही संपन्न होने की उम्मीद है।
Uttarkashi Tunnel Rescue Live: सुरंग के भीतर 48.8 मीटर पर मलबे में लोहे के गार्डर आने से ड्रिलिंग अवरुद्ध हुई है। सूत्रों के अनुसार औगर मशीन बाहर निकाल कर अवरोध को गैस कटर से काटा जा रहा है। इसमें दो से तीन घंटे का समय लग सकता है।
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी सुरंग बचाव पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि उन सभी को सुरक्षित बचा लिया जाएगा। वे 12 नवंबर से वहां फंसे हुए हैं...हर विशेषज्ञ का कहना है कि वहां से निकलने के लिए कोई सुरंग नहीं थी। किसी भी नियम-कानून का पालन नहीं किया गया, केंद्र या राज्य सरकार को ठेकेदारों से जवाबदेही लेनी चाहिए..."
उत्तरकाशी। सुरंग के भीतर 48.8 मीटर पर मलबे में लोहे के गार्डर आने से ड्रिलिंग अवरुद्ध हुई है। सूत्रों के अनुसार, ऑगर मशीन बाहर निकाल कर अवरोध को गैस कटर से काटा जा रहा है। इसमें दो से तीन घंटे का समय लग सकता है।
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में 13 दिनों से कैद रहने वाले 41 श्रमिकों को चार इंच, छह इंच और 32 इंच के पाइप लाइफलाइन बनी है, जिससे आस और उम्मीदों को सांस मिली है। सुरंग में फंसी जिंदगी बचाने के लिए खोज बचाव टीम निरंतर अभियान में जुटी हुई है। श्रमिकों तक सकुशल निकालने और उन तक प्राणवायु, रसद व अन्य सामग्री पहुंचाने के कई प्रयास हुए हैं। इन्हीं प्रयासों के चलते श्रमिक सकुशल रहे हैं।
उत्तरकाशी। रेस्क्यू टीम को एक बार फिर तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा। एक बार फिर ऑगर मशीन लाई जा रही है। ड्रिलिंग रुक गई है।
उत्तरकाशी। पुलिस प्रशासन की ओर से दिन की ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारी और सिपाहियों को अग्रिम आदेशों तक ड्यूटी पर ही तैनात रहने की निर्देश दिए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार करीब 2 मीटर की ड्रिल के बाद मशीन के आगे कोई अवरोध आया है।
उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री धामी ने शुक्रवार को मातली में स्थापित अस्थायी कैंप कार्यालय से ही समस्त कार्य व सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की। मुख्यमंत्री सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों की सकुशलता के लिए बुधवार से मातली में ही डटे हैं। शासकीय कार्य बाधित न हो, इसके मद्देनजर मातली से ही सीएम का अस्थायी कैम्प कार्यालय संचालित हो रहा है। शाम को मुख्यमंत्री ने सिलक्यारा पहुंचकर वहां चल रहे रेस्क्यू अभियान का निरीक्षण किया।
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में भूस्खलन 13 दिनों से चल रहे खोज बचाव अभियान में अब तक 15 बार बाधाएं आयी हैं। इन बाधाओं ने निपटने में खोज बचाव टीम युद्ध स्तर जुटी रही। हौसले के साथ डटकर खोज बचाव टीम ने इन बाधाओं से पार पाया। उम्मीद है कि जल्द सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा।
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में अमेरिकी ऑगर ड्रिलिंग मशीन ने काम शुरू किया। 2.2 मीटर पाइप अंदर गया। बाकी का ड्रिलिंग कार्य जारी है। लोग मशीन के सुचारु रुप से चलने की दुआ कर रहे हैं।
उत्तरकाशी। सुरंग में फंसी जिंदगी बचाने के लिए खोज बचाव टीम निरंतर अभियान में जुटी हुई है। श्रमिकों तक सकुशल निकालने और उन तक प्राणवायु, रसद व अन्य सामग्री पहुंचाने के कई प्रयास हुए हैं। इन्हीं प्रयासों के चलते श्रमिक सकुशल रहे हैं।
उत्तरकाशी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा, "जमीन भेदने वाले रडार का उपयोग करके यह पता लगाया गया है कि हमारे रास्ते में अगले 5 मीटर तक कोई बाधा नहीं है।"
उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिलक्यारा पहुंचे। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके गत दिवस से कैंप किए हुए हैं।
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बचाव अभियान अपने आखिरी चरण में है। पीएम मोदी रेस्क्यू में आने वाली कठिनाइयों के बारे में सभी अपडेट लेते हैं और समाधानों पर चर्चा करते हैं। केंद्र और राज्य सरकार दोनों की सभी एजेंसियां बचाव अभियान के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Haridwar: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "The rescue operation is in its last step. PM Modi takes all the updates about the difficulties that workers might face and discusses the solutions... All the agencies of both the… pic.twitter.com/caI1E2XSwd
— ANI (@ANI) November 24, 2023
उत्तरकाशी। अतिरिक्त सचिव तकनीकी, सड़क और परिवहन महमूद अहमद ने कहा कि बरमा ड्रिलिंग मशीन को फिर से जोड़ दिया गया है। वेल्डिंग के बाद एक नया पाइप डाला जाएगा, जिसकी प्रक्रिया में दो घंटे लगेंगे। दो घंटे के बाद, पाइप डालने का काम शुरू होगा। मुझे आशा है कि हमें किसी बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
#WATCH | On Silkyara tunnel rescue, Additional Secretary Technical, Road and Transport Mahmood Ahmed says, "The auger drilling machine has been reassembled. A new pipe will be put in after the welding which process will take two hours. After two hours, we will push the pipe in… pic.twitter.com/grOJKgXkTR
— ANI (@ANI) November 24, 2023
उत्तरकाशी। पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने बताया कि 45 मिनट बाद ड्रिलिंग शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है, सभी उपकरण इकट्ठा करने में समय लगता है। सारी धातु निकाल ली गई है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Former advisor to PMO, Bhaskar Khulbe says, "Drilling will start after 45 minutes. There are no issues, it takes time to collect all the equipment... All the metal has been taken out... We are trying to rescue them (workers) by… pic.twitter.com/CmUHbnvpFQ
— ANI (@ANI) November 24, 2023
उत्तरकाशी। सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को यदि एम्स ऋषिकेश लाया जाता है तो श्रमिकों के इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश पूरी तरह तैयार है। डाक्टरों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और अस्पताल प्रशासन ने श्रमिकों के बेहतर इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की 04 टीमें गठित की हैं।
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में अमेरिकी ऑगर ड्रिलिंग मशीन ने काम किया शुरू। अब डाला जाएगा निकासी सुरंग के लिए 800 एमएम व्यास का छह मीटर का पाइप। गुरुवार सुबह से अवरोधक आने और मशीन खराब होने से बंद था ड्रिलिंग का काम। अब तक 48 मीटर के करीब ड्रिलिंग हो चुकी है। लगभग 12 मीटर पाइप और ड्रिल किया जाना शेष है।
उत्तरकाशी। एसजेवीएन लमिटेड के अधिकारी वर्टिकल ड्रिलिंग के बैकअप प्लान के लिए मुस्तैद हैं। कंपनी के महाप्रबंधक जसवंत कपूर ने मशीन पाइप ड्रिल को पहाड़ी पर पहुंचाने के लिए क्लियरेंस मांग ली है।
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को शुक्रवार को नाश्ते में मूंग दाल की खिचड़ी, ब्रेड, बॉयल्ड एग, जैम और दूध भेजा गया
उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में ली जानकारी। पीएम ने टनल के अंदर फंसे मजदूरों का हाल और उन्हें दिए जाने वाले भोजन और रोजमर्रा की चीजों के बारे में भी जानकारी ली।
Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue: Prime Minister Narendra Modi spoke to Chief Minister Pushkar Singh Dhami on the phone today. Information was taken about the rescue operation...The PM also inquired about the condition of the workers trapped inside the tunnel and the food… pic.twitter.com/XUjxd6lvRx
— ANI (@ANI) November 24, 2023
उत्तरकाशी। केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह टनल का निरीक्षण करने पहुंचे। बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री उत्तरकाशी में ही कैम्प कर रहे हैं।
उत्तरकाशी। भास्कर खुल्बे ने कहा कि कल रात रेस्क्यू टीम ने 3 बड़े काम किए। हमने पाया कि अगले 5 मीटर तक बरमा के रास्ते में कोई बाधा नहीं है। आशा है हम सहजता से आगे बढ़ सकेंगे। अगले 12 से 15 घंटे में सफलता मिल सकती है।
1- बरमा मशीन के प्लेटफार्म का सुदृढ़ीकरण
2-बरमा के सामने बाधा को हटाना और 800 मिमी पाइप के मुंह का पुनर्निर्माण करना, जो बाधा के कारण दब गया था।
3-मलबे को स्कैन करने के लिए ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर) का उपयोग किया।
उत्तरकाशी। ऑगर मशीन से ड्रिलिंग पूरी होने के बाद NDRF कुछ इस तरह से फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालेगी। एजेंसी ने इसको लेकर ड्रील की। टायर लगे स्ट्रेचर से एक सिविलियन को बाहर निकालने की मॉक ड्रील सफल रही।
#WATCH | | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue: NDRF demonstrates the movement of wheeled stretchers through the pipeline, for the rescue of 41 workers trapped inside the Silkyara Tunnel once the horizontal pipe reaches the other side. pic.twitter.com/mQcvtmYjnk
— ANI (@ANI) November 24, 2023
उत्तरकाशी। पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम आज शाम तक मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Former advisor to PMO, Bhaskar Khulbe says, "The situation is much better now. Last night, we had to work on two things. First, we had to revamp the platform of the machine... Parsons Company had done the ground penetration radar,… pic.twitter.com/2qbHYPqs04
— ANI (@ANI) November 24, 2023
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है।
#WATCH | | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue: NDRF demonstrates the movement of wheeled stretchers through the pipeline, for the rescue of 41 workers trapped inside the Silkyara Tunnel once the horizontal pipe reaches the other side. pic.twitter.com/mQcvtmYjnk
— ANI (@ANI) November 24, 2023
उत्तरकाशी। केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे। यहां टनल में फंसे हुए श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चल रहा है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Union Minister General VK Singh (Retd) reaches the Silkyara tunnel site where the rescue operation is underway to bring out the trapped workers. pic.twitter.com/1MKxpMA5G3
— ANI (@ANI) November 24, 2023
उत्तरकाशी। पूर्व पीएमओ सलाहकार का कहना है कि अगले 5 मीटर में कोई धातु अवरोध नहीं है। सिल्क्यारा सुरंग में बचाव अभियान जल्द ही फिर से शुरू होगा।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Former advisor to PMO, Bhaskar Khulbe says, "We hope that we will start the drilling by 11-11:30 am. Ground penetration radar study has shown that there is no metallic obstruction in the next 5 metres," pic.twitter.com/pKVUq5k2QU
— ANI (@ANI) November 24, 2023
उत्तरकाशी। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) ने बेंगलुरु से दो एडवांस ड्रोन मंगाए हैं। बेंगलुरु की स्क्वाड्रन इंफ्रा के छह टनलिंग-माइनिंग विशेषज्ञ इंजीनियर की टीम ने सुरंग में पहुंचकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से स्थिति देखी। बीआरओ के डीडीजी ब्रिगेडियर विशाल वर्मा का कहना है कि मलबे के भीतर ड्रिल में आ रही दुश्वारियों के बीच बेंगलुरु की स्क्वाड्रन इंफ्रा एंड माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की मदद ली जा रही है।
उत्तरकाशी। आज उम्मीद बनी है कि सुरंग में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाला जाए। सिलक्यारा क्षेत्र में एम्बुलेस भी तैनात हैं। एयरलिफ्ट कर एम्स लेकर जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी की गई है। जब श्रमिकों को सुरंग से निकाला जाएगा तो उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ पहुंचाने के लिए सिलक्यारा से लेकर चिन्यालीसौड़ के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। यहां आइटीबीपी को तैनात किया गया है।
