Uttarkashi News: पुरोला पुलिस ने एक किलो अफीम के साथ एक तस्कर को दबोचा, एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
पुरोला थाना पुरोला पुलिस ने एक किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपित थाना बडकोट उत्तरकाशी निवासी है। आरोपित के खिलाफ पुरोला थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपित की पहचान अरविन्द सिंह निवासी फुवाण गांव बडकोट उत्तरकाशी के रूप में हुई। जनपद उत्तरकाशी में पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर नशा मुक्त देवभूमि को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।

संवाद सूत्र, पुरोला: थाना पुरोला पुलिस ने एक किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपित थाना बडकोट उत्तरकाशी निवासी है। आरोपित के खिलाफ पुरोला थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
जनपद उत्तरकाशी में पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर नशा मुक्त देवभूमि को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत थाना पुरोला के थानाध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बर्नीगाड़, जरडा खड्ड के पास से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिससे 1 किलो 82 ग्राम अफीम बरामद की गई।
पास के गांव से खरीद कर लाया अफीम
आरोपित की पहचान अरविन्द सिंह निवासी फुवाण गांव, बडकोट, उत्तरकाशी के रूप में हुई। आरोपित ने पुलिस को बताया कि अफीम को वह आसपास के गांव से खरीद कर लाया है, जिसको वह मोरी क्षेत्र में अच्छे दामों पर बेचना चाह रहा था।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के अलावा उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह पंवार, हेड कांस्टेबल अब्बल सिंह, हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल प्रवीन परमार शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।