तीन लाख की अफीम के साथ दो युवक गिरफ्तार
केलाखेड़ा पुलिस ने गश्त के दौरान 1.038 किग्रा अफीम के साथ दो लोगों को पकड़ा है।
संवाद सहयोगी, बाजपुर : केलाखेड़ा पुलिस ने गश्त के दौरान 1.038 किग्रा अफीम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद माल की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दे दिए गए।
सोमवार को थाना केलाखेड़ा में मामले का खुलासा करते हुए सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि एसओ ओमप्रकाश पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था व देखरेख वास्ते गश्त पर थे। इसी बीच दो व्यक्ति ग्राम धनसारा की तरफ जाते हुए दिखाई दिए। शक होने पर रुकने को कहा तो वह और तेज कदमों से जाने लगे जिन्हें कुछ दूरी पर जाकर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मुजफ्फर पुत्र तजम्मुल निवासी ढकिया थाना शाहबाद जिला रामपुर (उप्र) व दिपेंद्र कुमार पुत्र हरबीर सिंह निवासी लक्ष्मपुर लखनेटा थाना कुढ़फतेगढ़ जिला संभल (उप्र) बताया। मामले की सूचना मिलने पर सीओ दीपशिखा अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गई। सीओ की मौजूदगी में दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास मौजूद दो बैगों से 1.038 किग्रा अफीम बरामद हुई। पकड़े गए व्यक्तियों से इतनी अधिक मात्रा में अफीम अपने पास रखने का लाइसेंस तलब किया तो वह दिखाने में असमर्थ रहे। उनके खिलाफ धारा 18/22 एनडीपीएस एक्ट व धारा 188, 269, 270 आइपीसी एवं 51(ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दे दिए गए हैं। पुलिस टीम में सीओ दीपशिखा अग्रवाल, एसओ केलाखेड़ा ओमप्रकाश, एसआइ प्रकाश चंद्र, कांस्टेबिल त्रिभुवन सिंह, चंदन सिंह, हरीश गिरी, तोरन सिंह आदि शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।