Uttarkashi Disaster: भारी वर्षा से चिन्यालीसौड़ के खदाड़ा गांव में नुकसान, कई मकान क्षतिग्रस्त
चिन्यालीसौड़ के खदाड़ा ग्राम पंचायत में भारी बारिश के कारण भारी तबाही हुई। सुमन भट्ट के मकान का आंगन ढह गया और पुलमा देवी का कच्चा मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। सुमन भट्ट ने पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही को इसका कारण बताया। क्षेत्रीय पटवारी ने निरीक्षण कर रिपोर्ट शासन को भेजने की बात कही। प्रभावित लोग बेघर हो गए हैं और दूसरों के घरों में शरण ले रहे हैं।

संवाद सूत्र जागरण, चिन्यालीसौड़। बीते शुक्रवार रात भारी वर्षा के चलते चिन्यालीसौड़ के ग्राम पंचायत खदाड़ा में भारी तबाही मचाई। गांव में सुमन भट्ट के आवासीय मकान का पूरा आंगन चौक पूरी तरह ध्वस्त हो गया है, जिससे बनगांव–बनचौरा मोटर मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। मलबा आने से पुलमा देवी का कच्चा मकान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मीडिया से बातचीत में सुमन भट्ट ने बताया कि कुछ दिन पहले पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क पर नाली का कार्य किया था। जेसीबी मशीन से सड़क के अंदर की ओर कटाई की गई, जिससे बरसात के दौरान जमीन खिसकनी शुरू हो गई। धीरे-धीरे पूरी जमीन खिसककर सड़क में आ गई, जिससे मकान का आधार कमजोर हो गया।
उन्होंने बताया कि उनके साथ उनके दो भाई भी उसी मकान में रहते हैं और मकान अब जर्जर स्थिति में खड़ा है। खतरे के कारण वे अपने बच्चों और मवेशियों के साथ रात में ही गांव के अन्य लोगों के घर शरण लेने चले गए।
पुलमा देवी ने बताया कि वह एक विधवा महिला हैं व बड़ी मुश्किल से अपने लिए कच्चा मकान बनाया था, लेकिन पीडब्ल्यूडी की लापरवाही के कारण वह भी मलबे की चपेट में आकर टूट गया। देर रात ग्रामीणों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला और तब से वे भी अन्य लोगों के घर शरणार्थी बनी हुई हैं।
इधर, क्षेत्रीय पटवारी राजीव रमोला ने कहा कि संबंधित भूस्खलन क्षेत्र का मौका मुआयना कर दिया गया है, जिसको रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों व शासन को भेज दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।