Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarkashi: पांच जगह भारी भूस्खलन से चारधाम यात्रा का वैकल्पिक मार्ग मनेरा-बड़ेथी बंद, भारी बारिश ने बढ़ाई चिंता

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 08:37 AM (IST)

    उत्तरकाशी में चारधाम यात्रा का वैकल्पिक मार्ग मनेरा-बड़ेथी भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। भारी बारिश के चलते पाँच स्थानों पर भूस्खलन हुआ जिससे यातायात बाधित हुआ। एक वाहन बाल-बाल बचा। मार्ग खोलने का प्रयास जारी है लेकिन मलबा अधिक होने से समय लग रहा है। वरुणाघाटी को जोड़ने वाली साल्ड उपरीकोट सड़क भी खतरे में है।

    Hero Image
    भूस्खलन के चलते बंद मनेरा बड़ेथी सड़क को खोलने में जुटी मशीन। जागरण

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा का वैकल्पिक मार्ग मनेरा-बड़ेथी भारी भूस्खलन से बंद हो गया है। बीते शुक्रवार को भारी वर्षा के चलते इस मार्ग पर पांच जगह भूस्खलन हुआ। इस दौरान एक वाहन भी भूस्खलन की जद में आने से बालबाल बचा। शनिवार को मार्ग को खोलने की कवायद शुरु कर दी गई, हालांकि अभी भी यह पूरी तरह आवाजाही के लिए नहीं खुल पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि करीब 9 किमी लंबा मनेरा बड़ेथी मार्ग चारधाम यात्रा का वैकल्पिक मार्ग है। शहर में वाहनों का दबाव बढ़ने पर इस मार्ग का उपयोग ही वाहनों को डायवर्ट करने के लिए किया जाता है। इस मार्ग पर लंबे समय से चार से पांच जगह छोटे-बड़े भूस्खलन सक्रिय हैं।

    गत शुक्रवार शाम को हुई भारी वर्षा के बीच इस मार्ग पर करीब पांच जगह भारी भूस्खलन हुआ। इस दौरान एक कार भी भूस्खलन के बीच फंस गई। गनीमत रही कि कार को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा। शनिवार को लोनिवि भटवाड़ी से मार्ग बंद होने की सूचना पर अपनी मशीनरी भेजकर मार्ग को खोलने का काम शुरु कराया। लेकिन मलबा ज्यादा होने से यहां सड़क को खोलने में समय लग रहा है।

    इस कारण पुलिस ने बड़ेथी की ओर से बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को मार्ग बंद होने की पूर्व सूचना देना शुरु कर दिया है, जिससे की कोई वाहन चालक इस ओर न जाने पाए। इधर, लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी के अधिशासी अभियंता अनदीप राणा ने बताया कि मोटरमार्ग पर पांच जगह भूस्खलन की सूचना है, मार्ग खोलने के लिए मशीन लगाई गई है। पांच में से दो प्वाइंट खोल दिए गए हैं।

    साल्ड उपरीकोट सड़क भी खतरे में

    वरुणाघाटी के करीब दस से अधिक गांवों को जोड़ने वाली साल्ड उपरीकोट सड़क भी आपदा की जद में है। इस सड़क पर साल्ड बैंड के पास ही भूधंसाव हो रहा है। इस कारण ग्रामीणों को आवाजाही की चिंता सता रही है। ग्रामीण विशन सिंह राणा, कुलदीप सिंह आदि ने पीएमजीएसवाई से इस सड़क की जल्द मरम्मत करने की मांग की है।