Uttarkashi Helicopter Crash: सामने आई हादसे की वजह, इस कारण गई छह लोगों की जान
Uttarkashi Helicopter Crash उत्तरकाशी में गंगनानी के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग का प्रयास किया लेकिन वह विफल रहा। इस हादसे में पायलट समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना का कारण तकनीकी खराबी बताई जा रही है। पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमें घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटना की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। Uttarkashi Helicopter Crash: गंगनानी के निकट हेलीकाप्टर हादसे की असल वजह का पता तो जांच के बाद चलेगा। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह हादसा इमरजेंसी लैडिंग के प्रयास में हुआ। भंगेली गांव निवाासी संदीप राणा गंगनानी में रेस्टोरेंट चलाते हैं।
गुरुवार सुबह वह अपनी बाइक से रेस्टोरेंट के लिए जा रहे थे, उनका कहना है गंगनानी हेलीकाप्टर दुर्घटना उनकी आंखों के सामने हुई। पायलट इमरजेंसी लैंडिंग कराना चाह रहा था, लेकिन नहीं हो पायी।
दैनिक जागरण से बातचीत में भंगेली गांव निवासी संदीप राणा ने बताया कि वह गुरुवार को अपने गांव से रेस्टोरेंट के लिए निकले थे। हेलीकाप्टर नीचे-नीचे आ रहा था, ऐसा लगा मानो पायलट इमरजेंसी लैंडिंग कराना चाह रहा था।
सुरक्षित लैंडिंग कराने की थी मंशा
पायलट की मंशा, हेलीकाप्टर को सड़क किनारे सुरक्षित लैंडिंग कराने की थी। लेकिन वह सड़क किनारे क्रैश बैरियर के साथ वहां लगी एक नेटवर्क केबल से टकरा गया। संभवतया हेलीकाप्टर का रोटर केबल से टकराया, जिससे उसका संतुलन बिगड़ा और वह भागीरथी नदी के किनारे 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
कुछ ऐसी ही बात हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे मनेरी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज असवाल ने बतायी। उन्होंने गंगनानी में तैनात सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस जवानों व स्थानीय लोगों ने बताया कि हेलीकाप्टर में कुछ आवाज सी आई थी, जिसके बाद वह ऊपर हवा में डगमगाने लगा।
उसके बाद पायलट सड़क पर लैंडिंग की सोच रहा था। लेकिन वह सड़क पर लगी जियो की वायर की चपेट में आ गया, संभावना है कि वायर से उलझकर हेलीकाप्टर क्रैश हो गया। बताया कि वहां जियो की केबल भी कटी हुई पड़ी थी।
हादसे में पायलट समेत छह यात्रियों की मौत
तीन राज्यों के कुल छह यात्रियों को गंगोत्री धाम के दर्शन कराने लेकर जा रहा एक निजी कंपनी का हेलीकाप्टर गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट समेत छह यात्रियों की मौत हो गयी। जबकि एक गंभीर घायल को रेस्क्यू कर हेली एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।
हेलीकाप्टर में पायलट समेत 7 लोग सवार थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना, आइटीबीपी आदि के जवानों को घायल के रेस्क्यू में एक घंटा और हादसे में मृतकों के शवों को रेस्क्यू करने में करीब पांच घंटे का समय लगा। इमरजेंसी लैंडिंग सफल न होने को हादसे की वजह बताया जा रहा है।
जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह देहरादून स्थित सहस्त्रधारा हेलीपैड से से एक निजी कंपनी (एयरोट्रांस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड) के हेलीकाप्टर ने छह यात्रियों को लेकर यमुनोत्री धाम के पड़ाव खरसाली हेलीपैड के लिए उड़ान भरी थी, जो खरसाली में यात्रियों को छोड़ने के बाद अन्य छह यात्रियों को लेकर झाला-हर्षिल हेलीपैड के लिए रवाना हुआ था।
हर्षिल झाला पहुंचने से पूर्व ही रास्ते में हेलीकाप्टर में कुछ तकनीकी दिक्कतें आई, जिस पर पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग का प्रयास किया। लेकिन यह सफल नहीं हुई, बल्कि हेलीकाप्टर गंगनानी से डेढ़ किमी आगे नागराजा मंदिर के पास सड़क से करीब 250 मीटर गहरी खाई में हेलीकाप्टर क्रैश हो गया।
स्थानीय लोगों ने जैसे ही हादसे की सूचना आपदा प्रबंधन विभाग को दी, सूचना पर गंगनानी व भटवाड़ी पुलिस चौकी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। बाद में सूचना पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, हर्षिल से सेना, आइटीबीपी, आपदा प्रबंधन विभाग की क्यूआरटी टीम भी मौके पर पहुंची। यहां हादसे में घायल एक व्यक्ति को शुरुआती एक घंटे में रेस्क्यू कर नटीण हेलीपैड से एम्स ऋषिकेश की संजीवनी हेली एंबुलेंस से एम्स भेजा गया।
हादसे में मृतक अन्य के शवों को रेस्क्यू करने के लिए राहत एवं बचाव दलों को पांच घंटे का समय लगा। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, एडीएम पीएल शाह, एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी ने रेस्क्यू कार्य में लगे जवानों का हौसला बढ़ाया। मृतकों के शवों को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है। इस हादसे की सूचना के बाद से जनपद में शोक की लहर है।
हादसे में मृतक
- रोबिन सिंह(60) पुत्र राम करन सिंह निवासी 201 सरनर विल्ला 43 प्रतापगंज विक्रम भोग वडोदरा फतेगंज गुजरात। (पायलट)
- विजया लक्ष्मी रेड्डी चिरा(57) पत्नी श्री चीरा सुब्बा रेड्डी निवासी गल्लेरिया सेंट्रल अवेनु पवई मुंबई महाराष्ट्र।
- रूचि अग्रवाल(56) पत्नी हीरानंदानी निवासी 2504 गार्डनस पोवई मुंबई सबअर्बन महाराष्ट्र।
- कला चंद्रकातां सोनी(61) पुत्री चंद्रकांता सोनी निवासी ए103, गोल्डन ओक हय स्ट्रीट डी मार्ट समोर पोवई मुंबई महाराष्ट्र।
- राधा अग्रवाल(79) श्री रामचंद्र अग्रवाल निवासी 181 आलमगिरी गंज बरेली उत्तरप्रदेश।
- वेदावंती(48) पत्नी श्री एम भास्कर निवासी 19/295 मोमिनाबाद गंगटकल अनंतापुर आंध्रप्रदेश।
हादसे में घायल
- एम भास्कर(51) पुत्र श्री एम नारायण अप्पा निवासी 19/295 मोमिनाबाद गंगटकल अनंतापुर आंध्रप्रदेश।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।