Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारधाम यात्रा के दौरान उत्‍तरकाशी में पहला हेली हादसा, लेकिन इससे पहले भी यहां क्रैश हुए हैं हेलीकॉप्‍टर

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Thu, 08 May 2025 08:02 PM (IST)

    Uttarkashi Helicopter Crash उत्‍तरकाशी में गंगनानी के पास हुआ हेलीकॉप्‍टर हादसा चारधाम यात्रा के दौरान पहला हादसा है। इससे पहले आराकोट आपदा के समय राहत सामग्री बांटते वक्‍त भी दो हेलीकॉप्‍टर दुर्घटनाग्रस्‍त हुए थे। 2019 में हुई इन दुर्घटनाओं में जानहानि हुई थी। राहत कार्य के दौरान स्‍थानीय भूगोल से अपरिचित होने के कारण यह दुर्घटनाएं हुईं। चारधाम यात्रा के दौरान उत्‍तरकाशी में पहला हेली हादसा चिंताजनक है।

    Hero Image
    Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तरकाशी में चारधाम यात्रा के दौरान पहली हेलीकॉप्टर दुर्घटना। जागरण

    उत्तरकाशी/पुरोला। Uttarkashi Helicopter Crash: गंगनानी के पास गुरुवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना उत्तरकाशी में चारधाम यात्रा के दौरान पहली दुर्घटना है। इससे पहले भी यहां दो बार हेलीकॉप्टर दुर्घटनाएं हो चुकी है। हालांकि वह चारधाम यात्रा के दौरान नहीं, बल्कि आराकोट आपदा के बाद राहत सामग्री बांटने के दौरान हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहत सामग्री बांटने के दौरान हेलीकॉप्‍टर हादसे का शिकार

    19 अगस्त 2019 में सीमांत मोरी विकासखंड के आराकोट में आपदा के चलते कई गांव प्रभावित हुए थे, जिसके बाद सरकार ने राहत सामग्री बांटने के काम के लिए कुछ निजी कंपनी के हेलीकॉप्टरों को भी लगाया था। लेकिन क्षेत्र के भूगोल से अपरिचित हेलीकॉप्टर पायलट यहां राहत सामग्री बांटने के दौरान हादसे का शिकार हो गए।

    तीन लोगों की हुई थी मौत

    पहला हेलीकॉप्टर हादसा 21 अगस्त 2019 को तब हुआ जब हेलीकॉप्टर आराकोट से टिकोची खाद्यान्न लेकर जा रहा था। खाद्यान्न सामग्री देकर लौटते समय वह मोलडी नामक स्थान पर क्रैश हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी, इनमें पायलट व को-पायलट तथा एक स्थानीय स्वयंसेवी शामिल था।

    यह भी पढ़ें - ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी चारधाम की सुरक्षा, केदारनाथ में ITBP तैनात; पुलिस व पैरामिलेट्री के जवान भी मुस्तैद

    इसके बाद 23 अगस्त 2019 को भी यहां हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। हालांकि गनीमत रही कि उसमें पायलट सिर्फ घायल हुआ था।

    यह भी पढ़ें - अब बस्ते के भार में नहीं खोएगा बचपन, कक्षा एक और 12वीं तक इतने किलो से ज्‍यादा नहीं होगा बैग का वजन

    comedy show banner
    comedy show banner