चारधाम यात्रा के दौरान उत्तरकाशी में पहला हेली हादसा, लेकिन इससे पहले भी यहां क्रैश हुए हैं हेलीकॉप्टर
Uttarkashi Helicopter Crash उत्तरकाशी में गंगनानी के पास हुआ हेलीकॉप्टर हादसा चारधाम यात्रा के दौरान पहला हादसा है। इससे पहले आराकोट आपदा के समय राहत सामग्री बांटते वक्त भी दो हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। 2019 में हुई इन दुर्घटनाओं में जानहानि हुई थी। राहत कार्य के दौरान स्थानीय भूगोल से अपरिचित होने के कारण यह दुर्घटनाएं हुईं। चारधाम यात्रा के दौरान उत्तरकाशी में पहला हेली हादसा चिंताजनक है।

उत्तरकाशी/पुरोला। Uttarkashi Helicopter Crash: गंगनानी के पास गुरुवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना उत्तरकाशी में चारधाम यात्रा के दौरान पहली दुर्घटना है। इससे पहले भी यहां दो बार हेलीकॉप्टर दुर्घटनाएं हो चुकी है। हालांकि वह चारधाम यात्रा के दौरान नहीं, बल्कि आराकोट आपदा के बाद राहत सामग्री बांटने के दौरान हुई थी।
राहत सामग्री बांटने के दौरान हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार
19 अगस्त 2019 में सीमांत मोरी विकासखंड के आराकोट में आपदा के चलते कई गांव प्रभावित हुए थे, जिसके बाद सरकार ने राहत सामग्री बांटने के काम के लिए कुछ निजी कंपनी के हेलीकॉप्टरों को भी लगाया था। लेकिन क्षेत्र के भूगोल से अपरिचित हेलीकॉप्टर पायलट यहां राहत सामग्री बांटने के दौरान हादसे का शिकार हो गए।
तीन लोगों की हुई थी मौत
पहला हेलीकॉप्टर हादसा 21 अगस्त 2019 को तब हुआ जब हेलीकॉप्टर आराकोट से टिकोची खाद्यान्न लेकर जा रहा था। खाद्यान्न सामग्री देकर लौटते समय वह मोलडी नामक स्थान पर क्रैश हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी, इनमें पायलट व को-पायलट तथा एक स्थानीय स्वयंसेवी शामिल था।
इसके बाद 23 अगस्त 2019 को भी यहां हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। हालांकि गनीमत रही कि उसमें पायलट सिर्फ घायल हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।