Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarkashi Earthquake: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले

    Uttarkashi Earthquake News। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार देर शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। शाम लगभग 5 बजे जिला मुख्यालय समेत आस-पास के इलाकों में भी लोगों ने भूकंप का अनुभव किया जिसके बाद लोग बचाव के लिए सतर्क हो गए। कुछ जगहों पर लोग घरों से बाहर भी निकल आए। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की अनहोनी की सूचना नहीं मिली है।

    By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Tue, 29 Aug 2023 08:05 PM (IST)
    Hero Image
    अभी तक किसी भी प्रकार की अनहोनी की सूचना नहीं मिली है।

    उत्तरकाशी, जागरण टीम: Uttarkashi Earthquake News। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार देर शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। शाम लगभग 5 बजे जिला मुख्यालय समेत आस-पास के इलाकों में भी लोगों ने भूकंप का अनुभव किया, जिसके बाद लोग बचाव के लिए सतर्क हो गए। कुछ जगहों पर लोग घरों से बाहर भी निकल आए। हालांकि, अभी तक किसी भी प्रकार की अनहोनी की सूचना नहीं मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की शाम उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से जिले में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मंगलवार की शाम 4:56 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.8 मापी गई, जिसका केंद्र जिला मुख्यालय के निकट पिलंग सिल्ला के जंगल में बताया जा रहा है।

    झटके महसूस होने पर खुले स्थान पर आए गए लोग

    भूकंप के झटके महसूस होने पर जिला मुख्यालय में स्थानीय निवासी भैरव चौक, कलेक्ट्रेट चौक, रामलीला मैदान, मुख्य बाजार, हनुमान चौक, जोशियाड़ा, ज्ञानसू, लदाड़ी, गंगोरी, मातली, मनेरी, भटवाड़ी में स्थानीय निवासी खुले स्थानों पर आए।

    यह भी पढ़ें:- हरिद्वार में नौ चौकी प्रभारियों समेत 22 SI के तबादले, लंबे समय से एक ही थाने-चौकी में थे जमे; देखें लिस्ट...

    बता दें कि 20 अक्टूबर 1991 को आए भूकंप में आठ सौ से अधिक व्यक्ति मारे गए थे, जबकि सैकड़ों परिवार बेघर हो गए थे। 1999 के भूकंप ने फिर उत्तरकाशी को डराया। इसके बाद भी जिले में समय-समय पर भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे। भूगर्भीय दृष्टि से उत्तरकाशी अत्यंत संवेदनशील जोन 5 में स्थित है।

    यह भी पढ़ें:- Chamoli: जोशीमठ क्षेत्र के तहत सलूड़ में 100 मीटर खाई में पलटी कार, SDRF ने किया रेस्क्यू; एक की मौत व चार घायल