Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी में ढाई घंटे के अंतराल में फटे तीन बादल, जलशक्ति मंत्रालय ने जारी कर दी रिपोर्ट
उत्तरकाशी में मंगलवार को ढाई घंटे में तीन बादल फटने की घटनाओं से भारी नुकसान हुआ। जलशक्ति मंत्रालय के अनुसार धराली में आवासीय घर और दुकानें तबाह हो गईं और कई लोग लापता हैं। हर्षिल और गंगनानी के बीच सुक्की टाप और हर्षिल आर्मी कैंप के पास भी बादल फटने से आपदा जैसे हालात हो गए। खीरगंगा नदी में बाढ़ आ गई

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार के अनुसार मंगलवार को उत्तरकाशी में ढाई घंटे के अंतराल में तीन बादल फटने की घटनाएं हुई, इसके चलते जहां धराली में भारी नुकसान हुआ। वहीं, हर्षिल व गंगनानी के मध्य निकट सुक्की टाप व आर्मी कैंप हर्षिल में भी आपदा जैसे हालात उत्पन्न हो गए।
जलशक्ति मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बादल फटने की पहली घटना दोपहर एक बजे घटी, जिसके चलते खीरगंगा नदी में मलबा व पानी के साथ बाढ़ आ गई।इससे 15 आवासीय घर तबाह हो गए। जबकि 6 से 7 दुकानों को भी नुकसान पहुंचा। दर्जनों की संख्या में लोग लापता बताए जा रहे हैं।
बादल फटने की दूसरी घटना हर्षिल व गंगनानी के बीच सुक्की टाप के निकट तीन बजे घटी, जिसमें जानमाल के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। इसके बाद तीसरे घटना साढ़ूे तीन बजे शाम को घटी, जो कि हर्षिल आर्मी कैंप के निकट तेल गाड़ में हुई। इससे बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए। भागीरथी नदी का प्रवाह रुकने से बनी झील के कारण हर्षिल हेलीपैड जलमग्न हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।