चुनाव ड्यूटी से लौट रहे थे दो जूनियर इंजीनियर, उनकी कार भागीरथी नदी में गिरी; मौत
उत्तरकाशी जिले नालूपानी के पास एक कार भागीरथी नदी में जा गिरी। हादसे में दो जूनियर इंजीनियर की सड़क हादसे में मौत हो गई।
उत्तरकाशी, [जेएनएन]: चुनाव ड्यूटी से लौटते समय एक अल्टो कार नालूपानी के पास भागीरथी नदी में जा गिरी। कार भागीरथी में गिरे होने का पता गुरुवार सुबह को चल पाया।
इसके बाद एसडीआरएफ ने रेस्क्यू शुरू किया। दुर्घटना में दो लोगों के मौत की पुष्टी हुई है। दोनों मृतक सिंचाई विभाग डामटा में अवर अभियंता के पद पर तैनात थे।
यह भी पढ़ें: शिक्षिका को कैश वैन कुचला, अस्पताल में मौत
जानकारी के अनुसार, सिचांई विभाग डामटा में जेई अभिषेक चौहान (27 वर्ष) पुत्र मेहर सिंह निवासी डामटा तथा जेई प्रमोद कुमार (30 वर्ष) पुत्र जगमोहन निवासी चीलियों तोली विकासनगर देहरादून अपनी कार से बुधवार की रात को उत्तरकाशी बड़कोट की ओर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में इनश्योरेंस कंपनी के मैनेजर की मौत
रात में कार अनियंत्रित होकर नालूपानी के पास भागीरथी में जा गिरी। घटना का पता तब चला जब गुरुवार की सुबह को जब स्थानीय लोगों ने कार को भागीरथी में गिरा देखा। सूचना पर एसडीआरएफ व धरासू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। कार का बाहर निकाला गया। दोनों युवकों की मौत कार के अंदर ही हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।