उत्तराखंड में अनोखा मामला: मंदिर में हुई चोरी, चोरों को पहचानने कोतवाली पहुंची देवडोली; चुराया सामान भी ढूंढा
उत्तरकाशी के चिणाखोली गांव में नागराजा मंदिर में चोरी हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, लेकिन असली चोर की पहचान क ...और पढ़ें

डुंडा ब्लाक के चिणाखोली गांव में भगवान नागराजा मंदिर में हुई थी चोरी. Jagran
जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। बीते रविवार को डुंडा ब्लाक के चिणाखोली गांव में भगवान नागराजा मंदिर का ताला तोड़कर चोरी हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाई कर शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया। लेकिन असली चोर को पहचानने के लिए नागराजा भगवान की डोली ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंची। इस दौरान एक चमत्कार भी हुआ। देवडोली की ओर से बताये गये स्थान पर चोरी का सामान भी बरामद किया गया।
ग्रामीणों के अनुसार बीते रविवार को चिणाखोली गांव में एक शादी समारोह था। गांव में बाहर से दो लोग आये थे। दिन में मंदिर में दूल्हा-दुल्हन के पूजा करने करने के बाद जब पुजारी दोबारा मंदिर पहुंचे, तो मंदिर का दरवाजा टूटा मिला। वहीं, मंदिर से दान पात्र सहित देवता की मूर्ति गायब थी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने गांव में गए दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया, लेकिन उनके पास चोरी का सामान नहीं मिला।
उसके बाद ग्रामीणों ने सेमनागराजा की देवडोली से पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें कोतवाली ले जाएं। कहां पर चोर की शिनाख्त कर देंगे। सोमवार को पूरा गांव देवडोली के साथ कोतवाली पहुंचा। वहां पर डोली ने हिरासत में लिए दोनों लोगों में से चोरी के आरोपी को पकड़ा और कहा कि यह पांच लोग थे लेकिन गांव में दो ही लोग ही आए थे। इससे पूर्व देवडोली के बताए स्थान के अनुसार गांव से करीब तीन पैर किमी की दूरी पर चोरी हुआ दानपात्र है और देवता की मूर्ति बरामद हुई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।