Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैनिक दीपावली मेले में इन छात्रों को मिलेगा प्रतिभा दिखाने का मौका, जीतने पर इनामों से होंगे पुरस्कृत

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 02:48 PM (IST)

    उत्तरकाशी में 8 से 14 अक्टूबर तक सैनिक दीपावली मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में अंतर विद्यालयी सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ होंगी जिसमें छात्रों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। मेले का मुख्य आकर्षण लक्की ड्रा होगा जिसमें कार मोटरसाइकिल और सोना जैसे इनाम होंगे। मेले से प्राप्त आय शहीदों के परिवारों के कल्याण में खर्च की जाएगी।

    Hero Image
    सैनिक दीपावली मेले में छात्रों को मिलेगा अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। रामलीला मैदान में सैनिक दीपावली मेले का आयोजन आठ से 14 अक्टूबर तक होगा। इसमें अंतर विद्यालयी सांस्कृतिक प्रतियोगिता के माध्यम से सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

    वहीं, मेले का मुख्य आकर्षण लक्की ड्रा रहेगा, जिसमें इस वर्ष बड़े इनाम के रूप में एक कार के साथ ही एक मोटरसाइकिल, दस ग्राम सोना व दो स्कूटी होंगी।

    बुधवार को मेला आयोजक विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने प्रेसवार्ता कर सात दिवसीय मेले की तैयारी को लेकर जानकारी दी।

    समिति के अध्यक्ष सूबेदार मेजर बीरेंद्र सिंह नेगी (सेनि.) व संरक्षक मेजर आरएस जमनाल (सेनि.) ने बताया कि मेले के आयोजन के लिए प्रशासन से लेकर पालिका व अग्निशमन आदि विभागों से अनुमति ले ली गई है। पिछले वर्ष मेले का आयोजन नहीं हो पाया था, लेकिन इस वर्ष मेला आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने मेला आयोजन से प्राप्त आय बलिदानी सैनिकों की वीरांगनाओं व उनके आश्रितों की कल्याणकारी योजनाओं में खर्च किया जाता है। बताया कि मेले में शुरुआती छह दिन लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें अंतर विद्यालयी प्रतियोगिता के जूनियर में कक्षा तीन से पांच, इंटरमीडिएट में छह से आठ तथा सीनियर वर्ग में कक्षा नौ से 12 के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकेंगे।

    छात्रों के लिए युद्ध व पुस्कार विषय पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। बताया कि 300 रुपये के टिकट में कार समेत बाइक, दस ग्राम सोना, स्कूटी, लेपटाप, फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन आदि जीतने का मौका होगा।

    मेले में पुजारगांव धनारी की टीम की ओर से अभिमन्यु चक्रव्यूह मंचन की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा सैनिक बैंड, हथियारों की प्रदर्शनी, मैजिक शो तथा आइटीबीपी व ग्रिफ की ओर से स्टाल लगाए जाएंगे।

    संरक्षक मेजर आरएस जमनाल ने बताया कि मेले के बाद 28 अक्टूबर को रन फार आर्मी दौड़ का आयोजन होगा, जिसमें अंडर 14, 16, 20, 30, 50 के अलावा ओपर 50 में महिला व पुरुष दोनों प्रतिभाग कर सकेंगे। विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: मसूरी रोड पर देर रात तैयार हुआ बेली ब्रिज, छोटे वाहनों का आवागमन शुरू