PM Modi Visit: पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा आज, मुखवा में करेंगे मां गंगा की पूजा-अर्चना; हर्षिल में जनसभा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर जाएंगे। वे सुबह करीब 930 बजे मुखवा गांव में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे।साथ ही पीएम हर्षिल में एक सार्वजनिक समारोह में जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। मुखबा में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए गांव के प्रमुख रास्तों व चौक को फूलों से सजाया गया है।

डिजिटल डेस्क, उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर जाएंगे। वे सुबह करीब 9:30 बजे मुखवा गांव में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। सुबह करीब 10:40 बजे वे एक पैदल यात्रा और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही पीएम हर्षिल में एक सार्वजनिक समारोह में जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।
हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे गंगोत्री और अन्य धाम
उत्तराखंड सरकार ने इस साल शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम शुरू किया है। हजारों श्रद्धालु पहले ही गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के शीतकालीन स्थलों की यात्रा कर चुके हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय अर्थव्यवस्था, होमस्टे सहित पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देना है।
पहले 27 फरवरी को प्रधानमंत्री का दौरा प्रस्तावित था। लेकिन मौसम सहित अन्य कारणों के चलते संभव नहीं हो पाया था। प्रधानमंत्री का दौरा तय होते ही जिला प्रशासन ने मुखबा में प्रधानमंत्री के गंगा मंदिर में पूजा-अर्चना समेत हर्षिल में प्रस्तावित जन सभा को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। मुखबा में जहां प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए गांव के प्रमुख रास्तों व चौक को फूलों से सजाया गया है।
पीएम मोदी के दौरे से उत्तराखंड के इस गांव को मिलेगी अंतर्राष्ट्रीय पहचान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मुखबा गांव खास तौर पर एक व्यू प्वाइंट बनाया गया है। इस व्यू प्वाइंट से पीएम मोदी हर्षिल घाटी समेत माउंट श्रीकंठ व हॉर्न ऑफ हर्षिल का दीदार करेंगे। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो पीएम मोदी के साथ फोटो फ्रेम में आते ही इस क्षेत्र को अंतर्राष्ट्रीय फलक पर पहचान मिलेगी। साथ ही क्षेत्र में ट्रैकिंग व पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
दरअसल, गुरूवार कल होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर्षिल-मुखवा दौरे के दौरान जहां वे मुखवा स्थित गंगा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। वहीं, पूजा अर्चना के बाद मंदिर के बगल में तैयार किए गए व्यू प्वाइंट से क्षेत्र का अवलोकन भी करेंगे।
व्यू प्वाइंट क्यों है खास
यह व्यू प्वाइंट खास तौर पर प्रधानमंत्री के इस दौरे को देखते हुए ही बनाया गया है। व्यू प्वाइंट की दिशा सीधे माउंट श्रीकंठ(6904 मीटर ), हॉर्न ऑफ हर्षिल(4823 मीटर), ब्रह्मीताल व राता क्षेत्र की ओर है। ऐसे में उन्हें व्यू प्वाइंट से हाल में हुई बर्फबारी से आच्छादित हर्षिल घाटी के गांवों का तो सुंदर नजारा दिखेगा ही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।