Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PM Modi Uttarakhand Visit: उत्‍तराखंड में पीएम मोदी ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले प्रधानमंत्री

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Thu, 06 Mar 2025 03:32 PM (IST)

    PM Modi Uttarakhand Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में इतिहास रच दिया है। वह ऐसा करने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। इससे पहले देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1966 में हर्षिल का दौरा किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को अपनी शीतकालीन चार धाम यात्रा को प्रमोट करने के लिए हर्षिल और मुखवा का भ्रमण किया।

    Hero Image
    PM Modi Uttarakhand Visit: रासों नृत्‍य से हुआ पीएम मोदी का स्‍वागत। सूवि

    जागरा संवाददाता, उत्तरकाशी। PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां गंगा के शीतकालीन गद्दीस्थल मुखीमठ याने कि मुखवा गांव पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। इससे पूर्व देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वर्ष 1966 में हर्षिल भ्रमण पर तो आयी थी। लेकिन वह मुखवा नहीं गयी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पूर्व 7 नवंबर 2018 को आर्मी हेलीपैड हर्षिल आए थे और उन्होंने दीपावली का त्यौहार सेना के जवानों के साथ मनाया था।

    यह भी पढ़ें- PM Modi Uttarakhand Visit: सवा तीन साल में उत्तराखंड का 13वां दौरा, अब शीतकालीन यात्रा को नए आयाम देंगे पीएम मोदी

    हर्षिल व मुखवा का किया भ्रमण

    गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी शीतकालीन चारधाम यात्रा के तहत हर्षिल व मुखवा का भ्रमण किया। उनकी इस प्रस्तावित यात्रा की तैयारियां यहां पिछले करीब एक माह से अधिक समय से की जा रही थी। इस बीच करीब दो से तीन बार प्रधानमंत्री का दौरा प्रस्तावित हुआ। लेकिन मौसम सहित अन्य कारणों से प्रधानमंत्री नहीं पहुंच पाए।

    गंगा मंदिर के गर्भ गृह में करीब 20 मिनट तक की पूजा-अर्चना

    गुरुवार को प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर हर्षिल स्थित सेना के हेलीपैड पर उतरा, जहां से प्रधानमंत्री की कारों का काफिला पहले सीधे मुखवा गांव के लिए रवाना हुआ। मुखवा में प्रधानमंत्री के पहुंचते ही ढोल-बाजों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। तय कार्यक्रमानुसार प्रधानमंत्री ने सबसे पहले गंगा मंदिर के गर्भ गृह में करीब 20 मिनट तक पूजा-अर्चना की।

    यह भी पढ़ें- मुखवा में बारह महीने होती है गंगा मां की पूजा-अर्चना, PM Modi ने यहां 20 मिनट की साधना

    श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री की पूजा उन्होंने व सचिव सुरेश सेमवाल ने संपन्न करवाई, जिसमें मां गंगा का ध्यान, आरती, सुख-समृद्धि संकल्प व श्री सुक्ति के द्वारा मां गंगा के चरण पादुकाओं का अभिषेक किया गया। इस अवसर स्थानीय ग्रामीण महिला व पुरूषों ने प्रधानमंत्री के स्वागत में रासाैं नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वागत मेंं मंदिर परिसर में खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

    लाइव प्रसारण के माध्यम से जनता ने प्रधानमंत्री को सुना

    गोपेश्वर: हर्षिल में आयोजित शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जनता ने भी लाइव प्रसारण के माध्यम से उनके संबोधन को सुना। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने प्रधानमंत्री की उतराखंड के प्रति चिंता की सराहना की।

    प्रधानमंत्री द्वारा उत्तराखण्ड के टिम्बरसेंण महादेव, माणा गांव में टूरिज्म इन्फ्रास्टेक्चर नये सिरे से विकसित करने सहित ’घाम तापो पर्यटन’ की धारणा पर लाइव प्रसारण देख रहे नागरिकों ने खुशी जाहिए की है। जिला मुख्यालय में बस स्टेशन गोपेश्वर व कलेक्ट्रेट के अलावा जिले के तहसीलों में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। जिसमें जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।