Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में ऑनलाइन होंगे पर्वतारोहण के कोर्स

    By Edited By:
    Updated: Tue, 09 Jun 2020 04:51 PM (IST)

    देश-दुनिया को दर्जनों नामचीन पर्वतारोही देने वाले उत्तरकाशी स्थित नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) ने कोरोना काल में अपने बेसिक और एडवांस कोर्स को ऑनलाइन कर दिया है।

    नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में ऑनलाइन होंगे पर्वतारोहण के कोर्स

    उत्तरकाशी, जेएनएन। देश-दुनिया को दर्जनों नामचीन पर्वतारोही देने वाले उत्तरकाशी स्थित नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) ने कोरोना काल में अपने बेसिक और एडवांस कोर्स को ऑनलाइन कर दिया है। सिर्फ प्रयोगात्मक प्रशिक्षण ही ऑफलाइन होगा। इसके लिए प्रशिक्षण लेने वालों को अतिरिक्त फीस नहीं देनी होगी। ऑनलाइन पाठ्यक्रम आगामी एक अगस्त से शुरू हो जाएंगे। इसके लिए निम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कोरोना महामारी का असर निम के पाठ्यक्रमों पर भी पड़ा है। इसके चलते मार्च से जून तक चलने वाले बेसिक और एडवांस कोर्स नहीं हो सके। बेसिक और एडवांस कोर्स 28-28 दिन के होते हैं। इसमें 20 दिन का प्रशिक्षण प्रयोगात्मक होता है और शेष आठ दिन ही प्रशिक्षुओं को किताबी ज्ञान दिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि लॉकडाउन के चलते मार्च से लेकर जून तक चार बेसिक और चार एडवांस कोर्स नहीं हो पाए। एक बेसिक कोर्स में प्रशिक्षुओं की संख्या सौ, जबकि एडवांस कोर्स में 70 होती है। इन सभी प्रशिक्षुओं ने फीस जमा कराई हुई है। बेसिक और एडवांस कोर्स में एक अभ्यर्थी की फीस 15400 रुपये होती है।

    कर्नल बिष्ट ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए संस्थान ने तय किया है कि अब पहली अगस्त पिछले सभी (चार बेसिक और चार एडवांस) पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। इनमें करीब 680 प्रशिक्षु प्रतिभाग करेंगे। इसमें आठ दिन का प्रशिक्षण ऑनलाइन होगा, जिसमें मानचित्र की रीडिंग, पर्वतों के प्रकार, बर्फ की स्थिति, पर्वतारोहण के नियम, पर्वतारोहण के दौरान आने वाली चुनौतियां, टीम भावना एवं टीम मैनेजमेंट, पर्वतारोहण का इतिहास, प्राथमिक चिकित्सा, कोल्ड इंजरी व हिमस्खलन संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

    इसके बाद 20 दिन का प्रशिक्षण प्रयोगात्मक होगा। बताया कि ऑनलाइन पाठ्यक्रम के लिए वीडियो क्लिप तैयार की जा रही है। साथ ही प्रशिक्षुओं से उनकी राय भी ली जा रही है। आगे स्थिति में सुधार होता है तो सर्च एंड रेस्क्यू और मैथड ऑफ इंस्ट्रक्शन कोर्स भी शुरू किया जाएगा।

    निम से प्रशिक्षण ले चुके प्रमुख पर्वतारोही 

    भारतीय महिला एवरेस्टर सुश्री बछेंद्री पाल, चंद्रप्रभा ऐतवाल, संतोष यादव, डॉ. हर्षवंती बिष्ट, अर्जुन वाजपेयी, कृष्णा पाटिल, सुमन कुटियाल, सरला नेगी, अरुणिमा सिन्हा, जुड़वां बहनें नुंग्शी व ताशी, पूनम राणा आदि। 

    यह भी पढ़ें: नई दुनिया की खोज जैसा था एवरेस्ट का पहला आरोहण : बछेंद्री पाल

    31 हजार ले चुके प्रशिक्षण 

    प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरू की स्मृति में 14 नवंबर 1964 को उत्तरकाशी में निम की स्थापना की गई थी। इस संस्थान में चलने वाले एडवेंचर, बेसिक, एडवांस, सर्च एंड रेस्क्यू और मैथड ऑफ इंस्ट्रक्शन सहित कई स्पेशल, रॉक क्लाइंबिंग एवं स्कीइंग कोर्स में करीब 31 हजार देशी-विदेशी पर्वतारोही प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। निम में पर्वतारोहण से जुड़े सभी पाठ्यक्रमों में वर्ष 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण हो चुका है।

    यह भी पढ़ें: International Womens Day 2020: हिम शिखरों पर चंद्रप्रभा की आभा, दुनिया की 32 चोटी को किया फतह