Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Lockdown के बीच मनरेगा श्रमिकों को मिलेगी बड़ी रियायत, पढ़िए पूरी खबर

    By Edited By:
    Updated: Sun, 19 Apr 2020 07:54 PM (IST)

    कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है उन जनपदों में सोमवार से रियायत मिलने जा रही है।

    Uttarakhand Lockdown के बीच मनरेगा श्रमिकों को मिलेगी बड़ी रियायत, पढ़िए पूरी खबर

    उत्तरकाशी, जेएनएन। जिन जनपदों में अभी तक कोई कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है, उन जनपदों में सोमवार से रियायत मिलने जा रही है। पहाड़ के ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग तो कम हैं, लेकिन इस रियायत का फायदा मनरेगा श्रमिकों को मिलेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    सीमांत जनपद उत्तरकाशी में भी मनरेगा सहित कुछ कार्यों में छूट मिलने जा रही है। लेकिन, यह रियायत सीमित होगी। उत्तरकाशी जनपद 1.78 लाख श्रमिक मनरेगा में पंजीकृत हैं। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि उत्तरकाशी जनपद की सीमाएं पहले की तरह की सील रहेंगी। अन्य जनपदों से जनपद में न तो कोई श्रमिक प्रवेश करेगा और न निर्माण की कोई सामग्री आएगी। खनन को लेकर अभी कोई ठोस दिशा निर्देश नहीं हैं।
    निजी निर्माण कार्य भी वही हो सकेंगे जिनके पास निर्माण सामग्री उपलब्ध होगी और मजदूर भी। इसके लिए अनुमति लेनी होगी। जनपद के बाजारों में मोटर वर्कशॉप की दुकानों के अलावा केवल आवश्यक सामग्री की दुकानें खुलेंगी। लेकिन, दुकानों के खुलने का समय सुबह सात बजे से लेकर एक बजे के बीच होगा। इसमें शारीरिक दूरी का पालन पहले की तरह होगा। 
    सड़कों को ब्लैक टॉप करने का काम और ऑलवेदर रोड का निर्माण भी लॉकडाउन में दी गई छूट के नियमों के दायरे में हो सकेगा। इसके अलावा ग्रामीण कुटीर उद्योग भी संचालित हो सकेंगे। जनपद में फल प्रसंस्करण, हस्तकला और हथकरघा उद्योग संचालित हो सकेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा कार्यों से लेकर निर्माण या उद्योगों को संचालित करने से पहले अनुमति लेनी जरूरी होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner