Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरकाशी में वाणिज्य कर का हेड बाबू रिश्वत लेते दबोचा

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 11 Jul 2017 08:52 PM (IST)

    विजिलेंस टीम ने वाणिज्य कर पंजीकरण को रद कराने के एवज में एक व्यापारी से सात हजार की रिश्वत लेते हुए वाणिज्य कर विभाग के हेड बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

    उत्तरकाशी में वाणिज्य कर का हेड बाबू रिश्वत लेते दबोचा

    उत्तरकाशी, [जेएनएन]: देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने वाणिज्य कर पंजीकरण को रद कराने के एवज में एक व्यापारी से सात हजार की रिश्वत लेते हुए वाणिज्य कर विभाग के हेड बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की टीम ने आरोपी हेड बाबू के जोशियाड़ा स्थित कमरे की तलाशी भी ली, लेकिन कोई अन्य दस्तावेज नहीं मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापारी संदीप पंवार का लदाड़ी में जनरल स्टोर था। बीते वर्ष इस स्टोर में आग लग गई, जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था। इस पर संदीप पंवार ने दुकान बंद कर दी। दुकान का वाणिज्य कर का पंजीकरण था। इस पंजीकरण को रद करने के लिए संदीप पंवार ने वाणिज्य कर कार्यालय में आवेदन किया, लेकिन हेड बाबू विकास पंवार उन्हें इधर-उधर की बात कर टहलाता रहा।

    बाद में विकास पंवार ने संदीप पंवार से सात हजार रुपये की मांग की। इस पर संदीप ने दून स्थित विजिलेंस कार्यालय में हेड बाबू विकास की शिकायत कर दी। मंगलवार को योजना के अनुसार विजिलेंस निरीक्षक भाष्कर शाह के नेतृत्व में एक टीम उत्तरकाशी पहुंची। 

    संदीप पंवार ने विजिलेंस के दिए सात हजार रुपये हेड बाबू विकास पंवार को दे दिए। विकास ने जैसे ही यह नोट जेब में डाले, विजिलेंस टीम ने उसे दबोच लिया। विजिलेंस के निरीक्षक भाष्कर शाह ने बताया कि विजिलेंस ने विकास पंवार के जोशियाड़ा स्थित उस कमरे की तलाशी भी ली जहां वह किराये पर रहता था। लेकिन, वहां कुछ खास दस्तावेज हाथ नहीं लगे। 

    घूसखोर बाबू से परेशान थे व्यापारी

    वाणिज्य कर कार्यालय उत्तरकाशी में लंबे समय से व्यापारियों से रिश्वत लिए जाने की बात सामने आ रही थी। इससे व्यापारी परेशान थे। विजिलेंस निरीक्षक भाष्कर शाह ने बताया कि रिश्वत लेते पकड़े गए वाणिज्य कर के हेड बाबू विकास पंवार से पूछताछ की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें: श्रम विभाग के कर्मचारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

     यह भी पढ़ें: आरटीओ सिपाही का घूस लेते वीडियो हुआ वायरल

     यह भी पढ़ें: राजस्व पुलिस ने एडीओ कृषि को रुड़की से किया गिरफ्तार