Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजाई गद्दों में लगी आग का विकराल रूप, दस दुकानों को लिया चपेट में

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 15 Apr 2019 08:40 PM (IST)

    उत्तरकाशी के बड़कोट में एक रजाई गद्दों की दुकान में आग लग गई। जो देखते ही देखते आसपास की दस दुकानों में फैल गई।

    रजाई गद्दों में लगी आग का विकराल रूप, दस दुकानों को लिया चपेट में

    उत्तरकाशी, जेएनएन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट के समीप एक गली में रजाई-गद्दों की दुकान में अचानक भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई। इससे पहले कि आग पर काबू पाया जाता आग ने विकराल रूपधारण कर लिया। देखते ही देखते करीब 10 दुकानों में आग फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को बड़कोट मुख्य चौराहे के अस्पताल की ओर एक गली जाती है, गली में लकड़ी के एक खोखेमें शरीफ अहमद की रजाई-गद्दों की दुकान थी, जिसमें  दोपहर करीब 12.15 बजे अचानक आग लग गई। लोगों ने जैसे ही रजाई-गद्दों को बाहर निकालना शुरू किया। आग भी उतनी तेजी से फैल गई। देखते ही देखते आग आसपास की दुकानों में भी फैल गई, जिससे करीब 10 दुकानें उसकी चपेट में आ गईं।

    आग लगने से रजाई-गद्दों के अलावा, मेडिकल, रेडीमेड स्टोर, प्रोविजन स्टोर, पान की दुकान और एक खाने का ढाबा भी जलकर पूरी तरह खाक हो गया। इससे दुकानदारों का लाखों का नुकसान हुआ। आग की सूचना पर पुलिस ने पहले फायर डिस्टिंगविशर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढऩे के बाद फायर सर्विस को भी बुलाया। फायर सर्विस के आने पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग आसपास और दुकानों में न फैल जाए इसके लिए स्थानीय दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें खाली कर दी। 

    आग से प्रभावित दुकानदारों में जयेंद्र सिंह रावत, जयदेव सिंह, शरीफ अहमद, अरविंद कुमार, गौतम पंवार, संजय, मदन, गम्भीर आदि शामिल है। इस घटना के बाद से करीब एक घंटे तक मुख्य बाजार का ट्रैफिक पूरी तरह बन्द रहा। लोगों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

    यह भी पढ़ें: पंजाब एंड सिंध बैंक में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

    यह भी पढ़ें: फास्ट फूड की दुकान में लगी आग, एक के बाद एक कर फटे तीन सिलेंडर

    यह भी पढ़ें: बड़कोट रेंज में गुर्जर की झोपड़ी लगी आग, सामान हुआ राख

    comedy show banner