पंजाब एंड सिंध बैंक में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
देहरादून के गांधी रोड स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के बेसमेंट में अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।
देहरादून, जेएनएन। पंजाब एंड सिंध बैंक के बेसमेंट मं अचान आग लग गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
दरअसल, गांधी रोड स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के बेसमेंट में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। जिससे वहां हड़कंप मच गया। किसी ने सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत आग पर काबू पा लिया।
बैंक के शाखा प्रबंधक अजीत सिंह कोचर ने बताया कि आग बेसमेंट में रखी पुरानी फाइलों में लगी थी। जिससे कोई खास नुकसान नहीं हुआ। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। वहीं, अग्निशमन अधिकारी राय सिंह राणा ने बताया कि आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया विद्युत तारों में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।