Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर रात उत्‍तराखंड के उत्‍तरकाशी जिले में आया भूकंप, 4.4 मापी गई तीव्रता

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jun 2018 08:57 PM (IST)

    देर रात उत्तरकाशी और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। हालांकि, किसी भी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    देर रात उत्‍तराखंड के उत्‍तरकाशी जिले में आया भूकंप, 4.4 मापी गई तीव्रता

    उत्तरकाशी, [जेएनएन]: देर रात उत्तरकाशी और आसपास के क्षेत्रों में भूंकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। हालांकि, किसी भी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं हैं।

    सूत्रों के अनुसार, भूकंप का झटका बुधवार रात 11 बजकर 11 मिनट पर महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र टिहरी गढ़वाल में जमीन से 15 किमी नीचे बताया गया है। हालांकि किसी जान-माल की हानि का कोई समाचार नहीं है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि बीती 21 मई की शाम 4 बजकर 22 मिनट पर उत्तरकाशी जिले में कई स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में भी तीर्थ पुरोहितों सहित यात्रियों को भूकंप के झटके महसूस हुए थे।  भूकंप का केन्द्र उत्तरकाशी की सीमा से जुड़े हिमाचल प्रदेश का किन्नौर में था। भूकंप के झटके की तीव्रता 4.1 मापी गई थी।

    यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में भूकंप के झटकों से डोली धरती, 5.5 मापी गई तीव्रता

    यह भी पढ़ें: इस वजह से भूकंप का केंद्र बनता जा रहा उत्तराखंड, जानिए

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, जानिए तीव्रता