Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dialysis मशीन व स्टाफ की कमी से जूझ रहा District Hospital Uttarkashi, पंजीकरण के बावजूद नहीं आ रहे नंबर

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 08:55 AM (IST)

    Dialysis In District Hospital Uttarkashi जिला अस्पताल उत्तरकाशी में डायलिसिस (Dialysis) कराने के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इसके कारण मरीजों को डायलिसिस कराने के लिए हर तीसरे दिन देहरादून हरिद्वार और बिजनौर के निजी अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ रही है। कुछ मरीज मैदान में किराये का कमरा लेकर रह रहे हैं जिससे उनपर आर्थिक बोझ काफी बढ़ गया है।

    Hero Image
    Dialysis मशीन व स्टाफ की कमी से जूझ रहा District Hospital Uttarkashi

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी: Dialysis In District Hospital Uttarkashi: जिला अस्पताल उत्तरकाशी (District Hospital Uttarkashi) में डायलिसिस (Dialysis) कराने के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इसके कारण मरीजों को डायलिसिस (Dialysis) कराने के लिए हर तीसरे दिन देहरादून, हरिद्वार और बिजनौर के निजी अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ रही है। कुछ मरीज मैदान में किराये का कमरा लेकर रह रहे हैं, जिससे उनपर आर्थिक बोझ काफी बढ़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर, हंस फाउंडेशन की ओर से संचालित डायलिसिस यूनिट (Dialysis Unit) में मशीन और स्टाफ की कमी होने के कारण भी कई परेशानियां हो रही हैं। यहां चिकित्सक नहीं होने के कारण तकनीकी स्टाफ को ही डायलिसिस करनी पड़ रही है।

    प्रतिदिन चार मरीजों का होता है डायलिसिस

    जिला अस्पताल उत्तरकाशी (District Hospital Uttarkashi) में दो डायलिसिस मशीन (Dialysis Machine) लगाई गई हैं, जिस पर प्रतिदिन चार मरीजों की डायलिसिस (Dialysis) की जाती है। शेड्यूल के अनुसार, सप्ताह में अभी दोनों मशीनों के जरिये केवल 10-12 मरीजों की डायलिसिस (Dialysis) हो पा रही है।

    जिला अस्पताल में डायलिसिस के लिए 45 मरीजों ने कराया पंजीकरण

    जबकि, जिला अस्पताल उत्तरकाशी (District Hospital Uttarkashi) में डायलिसिस के लिए 45 मरीजों ने पंजीकरण कराया है। इनमें अधिकांश मरीज ऐसे हैं, जिन्हें हर तीसरे दिन डायलिसिस (Dialysis) की जरूरत होती है। साथ ही कुछ मरीजों को महीने में चार बार डायलिसिस (Dialysis) करानी पड़ती है, जबकि कुछ ऐसे भी मरीज हैं, जिन्हें महीने में दो बार डायलिसिस की जरूरत पड़ती है। इसमें तारतम्यता बनाए रखने के कारण नए मरीज का नंबर लगाने में देरी होती है और डायलिसिस के लिए प्रतीक्षा सूची लंबी होती जाती है।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand के एक हफ्ते के दौरे पर 'Gadar-2' के निर्माता, 15 अक्टूबर से वादियों में होगा लाइट-कैमरा-एक्शन

    एक बार डायलिसिस पर आता है 10 हजार से अधिक का खर्चा

    नगर पालिका के सफाई कर्मचारी अमित कुमार बताते हैं, उनके पिता की हर तीन दिन में डायलिसिस (Dialysis) होती है। हर बार डायलिसिस कराने के लिए उन्हें देहरादून (Dehradun) या ऋषिकेश (Rishikesh) लेकर जाना पड़ता है। एक बार डायलिसिस कराने पर 10 हजार से अधिक का खर्चा आता है, ऊपर से किराये का खर्चा अलग।

    कोविडकाल के दौरान हो गई थी पति की मौत

    उत्तरकाशी (Uttarkashi) के तांबाखाणी निवासी वृद्धा बताती हैं, कोविडकाल के दौरान उनके पति की मृत्यु हो गई। चार माह पहले उनके बेटे के दोनों किडनी खराब हो गए। चिकित्सकों ने हर तीसरे दिन डायलिसिस (Dialysis) कराने के लिए कहा है।

    जिला अस्पताल उत्तरकाशी में पंजीकरण के बावजूद नहीं आ रहा नंबर 

    जिला अस्पताल उत्तरकाशी (District Hospital Uttarkashi) में पंजीकरण (Registration) के बावजूद नंबर नहीं आ रहा है। इसलिए बेटे को बहू के साथ हिमालयन अस्पताल जौलाग्रांट भेजा है। चार माह से उन्होंने अस्पताल परिसर में ही डेरा डाल रखा है। अब हर तीसरे दिन उत्तरकाशी (Uttarkashi) से देहरादून (Dehradun) आवाजाही में काफी पैसे खर्च हो जाएंगे।

    क्या होती है डायलिसिस?

    आमतौर पर शरीर में गुर्दा खराब होने के बाद यह रक्त को फिल्टर करना बंद कर देता है। इसके कारण रक्त में अपशिष्ट और जहरीले तत्व बनने लगते हैं। डायलिसिस (Dialysis) के जरिये रक्त से अपशिष्ट तथा अतिरिक्त द्रव्य पदार्थ को फिल्टर किया जाता है। गुर्दा खराब होने के बाद मरीज की डायलिसिस की जाती है। यह मरीज की हालत पर निर्भर करता है कि उसे कितने दिन पर डायलिसिस की जरूरत है।

    प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. बीएस रावत के अनुसार, उत्तरकाशी जिला अस्पताल (District Hospital Uttarkashi) में अभी केवल दो डायलिसिस मशीन (Dialysis Machine) हैं। दीपावली तक करीब 10 मशीनें लगाने का प्रयास किया जा रहा है। विधायक निधि से डायलिसिस (Dialysis) के लिए भवन तैयार हो चुका है।