पीडीएफ के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस: प्रदीप टम्टा
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि पीडीएफ कांग्रेस का मुसीबत का साथी है। जब भाजपा ने धन-बल पर सरकार को गिराने की कोशिश की तब पीडीएफ सरकार के साथ खड़ा रहा है।
उत्तरकाशी, [जेएनएन]: राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि पीडीएफ कांग्रेस का मुसीबत का साथी है। जब भाजपा ने धन-बल पर सरकार को गिराने की कोशिश की तब पीडीएफ सरकार के साथ खड़ा रहा है। पीडीएफ और कांग्रेस के बीच सही तालमेल है। आगामी विधानसभा चुनाव में पीडीएफ को साथ लेकर चुनाव कांग्रेस चुनाव लड़ेगी।
उत्तरकाशी के ज्ञानसू में आयोजित कांग्रेस अनुसूचित जाति के सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदीप टम्टा ने कहा कि भाजपा ने हमेशा फूट डालने का काम किया है। हमेशा भाजपा दलित विरोधी रही है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से भाजपा के नेताओं में दलित प्रेम उमड़ा है।
पढ़ें-सामान को वापस करने की सूची से एनडी तिवारी आहत
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने दलित वर्ग के छात्रों की 162 करोड़ की छात्रवृति को रोक के रखा है। अगर भाजपा दलित हितैशी होती तो दलित छात्रों की छात्रवृति को नहीं रोकती। प्रदीप टम्टा ने कहा कि भाजपा दलितों के बीच जाकर गलत बयानबाजी कर रही है। इस लिए उन्हें इस तरह के सम्मेलनों को आयोजित कराना पड़ रहा है। जिससे वे भाजपा के द्वारा फैलाए गए दुष्प्रचार को रोक सकें।
पढ़ें: चुनावी रणनीति पर पीडीएफ जल्द खोलेगी पत्तेः नैथानी
संगठन और सरकार के तालमेल पर राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि संगठन और सरकार में किसी तरह का टकराव नहीं है। अच्छा तालमेल होने के कारण आगामी विधानसभा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से विजय होगी। इस मौके पर विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए कई योजनाएं शुरू की है। दलित वर्ग को आरक्षण देने का काम भी कांग्रेस ने किया है।
पढ़ें-उत्तराखंड: भाजपा की परिवर्तन यात्रा में होंगी 70 जनसभाएं
इस मौके पर राज्य मंत्री घन्नानंद नौटियाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थीलाल शाह, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष बीएल घलवान, अनिल रावत, प्रदीप रावत, महामंत्री प्रेम लाल, हिम्मत लाल, ब्लाक अध्यक्ष नत्थीलाल घलवान, ब्लाक संयोजक रामलाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य राधिका शाह, सोना देवी, रमेश लाल, दिनेश लाल, बंसत लाल, मनोज शाह आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।